Home > खेल > Rishabh Pant: टूटा पैर लेकर लंडगडाते हुए मैदान में उतरे पंत, खड़ा हो गया पूरा स्टेडियम, VIDEO ने मचाई सनसनी

Rishabh Pant: टूटा पैर लेकर लंडगडाते हुए मैदान में उतरे पंत, खड़ा हो गया पूरा स्टेडियम, VIDEO ने मचाई सनसनी

Rishabh Pant Injury: चोट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन पैर में फ्रैक्चर के बावजूद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और उन्हें सलाम भी करने लगा।

By: Deepak Vikal | Published: July 24, 2025 6:44:10 PM IST



Rishabh Pant Video: देश के लिए खेलने की चाह रखने वाली खिलाड़ी कई बार खिलाड़ी अपनी चोट को नज़रअंदाज़ कर देते हैं और टीम की खातिर दर्द को भूल जाते हैं। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इसका सबसे ताज़ा उदाहरण पेश किया है। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन पैर में फ्रैक्चर के बावजूद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और उन्हें सलाम भी करने लगा।

फ्रैक्चर के बाद मिली 6 हफ्तों के आराम की सलाह

पंत मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया। पता चला कि उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर है और वह लगभग 6 हफ़्तों तक मैदान से बाहर रहेंगे। इससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई थी। लेकिन इसके बावजूद 24 जुलाई को मैच के दूसरे दिन पंत टीम इंडिया के साथ स्टेडियम पहुँचे, जहाँ उनके पैर को सुरक्षा कवच से ढका गया था। इस दौरान बीसीसीआई ने अपडेट जारी किया कि ज़रूरत पड़ने पर पंत बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की इंजरी के बाद 10 खिलाड़ियों से खेलेगी टीम इंडिया! सब्स्टीट्यूट पर आपस में भिड़े इंग्लैंड के दो दिग्गज

पंत को देख हैरान ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम

टीम इंडिया और भारतीय फैन्स ने यही चाहा होगा कि पंत को दोबारा बल्लेबाजी के लिए न उतरना पड़े, लेकिन जब पहले सेशन में रवींद्र जडेजा और फिर शार्दुल ठाकुर आउट हुए, तो पंत ने आखिरकार दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरने का फैसला किया। पंत ने अपनी चोट और दर्द को भुलाकर मैदान पर उतरने का फैसला किया। जैसे ही वह धीरे-धीरे सीढ़ियों से नीचे उतरे, ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मौजूद हर फैन हैरान रह गया। हर कोई उनके जज्बे को सलाम करने लगा और अपनी-अपनी जगह पर खड़े होकर पंत के लिए तालियाँ बजाने लगा।

Rishabh Pant के चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, सुन सदमे में आ गए शुभमन गिल,जश्न मनाने लगे बेन स्टोक्स की टीम

Advertisement