BCCI Centre of Excellence: बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गुरुवार को India A vs South Africa A मैच के दौरान ऋषभ पंत की मैदान पर ख़ास ऊर्जा देखने को मिली. स्टंप माइक ने एक बार फिर विकेटकीपर की अपने गेंदबाज़ों से की गई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया – यह याद दिलाता है कि वह मॉडर्न क्रिकेट के सबसे मनोरंजक क्रिकेटरों में से एक क्यों हैं.
भारत ए टीम की कप्तानी कर रहे पंत को तनुश कोटियन (Tanush Kotian) और मानव सुथार (Manav Suthar) की स्पिन जोड़ी का मज़ाकिया और आत्मविश्वास से प्रोत्साहन करते हुए सुना गया.
क्या कहा ऋषभ पंत ने?
‘ऑफ़-साइड में ज़्यादा फ़ील्डर नहीं है. डालते रह अपना कोई नहीं.’
‘थोड़ी देर डंडे पे डाल कोई प्रॉब्लम नहीं है. मारने दो. ठीक है ठीक है तंग मत हो, रिलैक्स होकर डाल.’
पंत ने तनुश से शांत रहने और लय पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करते हुए कहा.
एक दूसरे मौके पर, पंत ने बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार की ओर रुख किया और अपने मशहूर अंदाज़ में बाएं हाथ के गेंदबाज़ पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि ‘अरे भाई यही है यही है, 6 बॉल डाल के दिखाओ ज़रा मज़ा आएगा’. इससे स्लिप कॉर्डन में मौजूद लोग हंस पड़े.
यहां देखें वीडियो
Rishabh Pant is back – and so are the stump mic moments! 🎯#INDAvSAA, 1st Unofficial Test, LIVE NOW 👉 https://t.co/JjpHHM4t7l pic.twitter.com/8fPyEcNayq
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 30, 2025
जून में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पैर में चोट लगने के बाद पंत ने CoE के पुनर्वास केंद्र में काफ़ी समय बिताया है. ये मैच उनके लिए बेहद अहम हैं, और 28 वर्षीय यह खिलाड़ी बल्लेबाज़ों के अनुकूल मैदान पर रन बनाने और खेलने का मौका पाने की कोशिश करेगा, और ऐसे गेंदबाज़ी आक्रमण के ख़िलाफ़ भी जो कागज़ों पर अनुभव की कमी से जूझ रहा है.
यह भी पढ़ें: Tallest Active NBA Player: इस बास्केटबॉल प्लेयर ने तोड़ दिए लंबाई के सारे रिकॉर्ड, हाईट जान आप भी हो जाएंगे परेशान