Home > खेल > RCB Stampede Case: विराट कोहली का Video…11 मौतों का जिम्मेदार ‘चीकू’, कर्नाटक सरकार ने रिपोर्ट में चली कैसी शातिर चाल?

RCB Stampede Case: विराट कोहली का Video…11 मौतों का जिम्मेदार ‘चीकू’, कर्नाटक सरकार ने रिपोर्ट में चली कैसी शातिर चाल?

RCB Stampede Case Latest Updates: कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ के मामले में अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी है। यह भगदड़ 4 जून को बेंगलुरु में RCB की विजय परेड से पहले हुई थी।

By: Sohail Rahman | Last Updated: July 17, 2025 12:31:52 PM IST



RCB Stampede Case Latest Updates: कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ के मामले में अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी है। यह भगदड़ 4 जून को बेंगलुरु में RCB की विजय परेड से पहले हुई थी। सरकार द्वारा हाईकोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में कई गंभीर लापरवाहियों का जिक्र है। गौरतलब है कि इस पूरी घटना में विराट कोहली का नाम भी सामने आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली ने वीडियो में प्रशंसकों से विजय परेड में मुफ्त में आने की अपील की थी।

कौन है 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार?

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के लिए RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) को ज़िम्मेदार ठहराया है। RCB ने पुलिस की अनुमति के बिना अचानक सोशल मीडिया पर विजय परेड की घोषणा कर दी, जिसके कारण लाखों की भीड़ जमा हो गई। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई।

लॉर्ड्स में अंग्रेजो ने बुमराह को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया था खतरनाक प्लान, खुलासे के बाद दंग रह गए क्रिकेट फैंस

क्या-क्या इस रिपोर्ट में?

बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़ी लापरवाही और कुप्रबंधन सामने आए हैं। कार्यक्रम आयोजक डीएनए नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3 जून को ही पुलिस को सूचित कर दिया था, लेकिन 2009 के आदेश के अनुसार जरूरी अनुमति नहीं ली थी। इस वजह से पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद, आरसीबी ने 4 जून को सोशल मीडिया पर इस आयोजन का सार्वजनिक प्रचार किया। विराट कोहली ने वीडियो में प्रशंसकों से मुफ्त में आने की अपील की।

भीड़ की वजह से मची भगदड़

कार्यक्रम में भीड़ उम्मीद से कहीं ज्यादा थी, जिसके चलते व्यवस्था पूरी तरह से विफल रही। कार्यक्रम शुरू होने से कुछ देर पहले, दोपहर 3:14 बजे, आयोजकों ने अचानक घोषणा की कि स्टेडियम में प्रवेश के लिए पास ज़रूरी होगा। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आरसीबी, डीएनए और केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) के बीच समन्वय की भारी कमी देखी गई। गेट खोलने में देरी और अफरा-तफरी के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Ravindra Jadeja ने लॉर्ड्स में बड़े शॉट क्यों नहीं खेले? अब हुआ खुलासा, सुन हैरान रह गए भारत के फैंस

छोटा और सीमित कार्यक्रम की मिली थी अनुमति

स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस ने एक छोटा और सीमित कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी थी। घटना के बाद, मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच शुरू हुई, प्राथमिकी दर्ज की गई, कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव को निलंबित कर दिया गया, खुफिया प्रमुख का तबादला कर दिया गया और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 3 जून को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में चैंपियन बनने के बाद, 4 जून को जल्दबाजी में और बिना किसी सटीक योजना के विजय परेड का आयोजन किया गया था। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 47 लोग घायल हुए थे।

इंग्लैंड को लगा सिराज और बुमराह को श्राप ? ICC ने लगाया बड़ा जुर्माना, सुन माथा पीटने लगे बेन स्टोक्स

Advertisement