Prithvi Shaw Fight: पृथ्वी शॉ और विवादों का चोली-दामन का साथ है. पृथ्वी शॉ जहां जाते हैं वहीं विवाद हो जाते हैं. खराब फॉर्म और विवादों की वजह से ही पृथ्वी शॉ लंबे अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब पृथ्वी शॉ के नाम एक और विवाद जुड गया है. दरअसल 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी का नया सीजन शुरू होने वाला है. इस नए सीजन से पहले मुंबई और महाराष्ट्र की टीमों के बीच तीन दिन का प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. लेकिन इसी मैच में पृथ्वी शॉ ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ लड़ाई करके एक नए विवाद को जन्म दे दिया. दरअसल पृथ्वी शॉ इस मुकाबले में अपनी पुरानी टीम और पुराने साथियों से ही लड़ाई कर बैठे. मामला इतना बढ़ गया कि अंपायरों तक को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. चलिए आपको बताते हैं कि क्यों हुई पृथ्वी शॉ की ये लड़ाई?
पृथ्वी शॉ ने ठोका दमदार शतक
पृथ्वी शॉ ने इस अभ्यास मैच में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए बेहतरीन शतक ठोक दिया. शॉ ने 220 गेंदों का सामना करते हुए 181 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 छक्के भी निकले. शॉ बेहतरीन पारी खेल रहे थे और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन तभी पृथ्वी शॉ की पारी पर ब्रेक लग गया. पृथ्वी शॉ एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए और दोहरे शतक से चूक गए. बस इसी के बाद बवाल शुरू हो गया.
Heated exchange between Prithvi Shaw and Mumbai players after his wicket! pic.twitter.com/l9vi1YgeYs
— INSANE (@1120_insane) October 7, 2025
मुशीर खान से हुई पृथ्वी शॉ की लड़ाई
पृथ्वी शॉ मुशीर खान की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए. आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच जमकर बहस देखने को मिली. मुंबई के खिलाड़ियों ने शॉ को चारों तरफ से घेर लिया, लेकिन तभी अंपायर्स बीच में आए और उन्होंने पृथ्वी शॉ और मुशीर खान को अलग करवाया. इसके बाद पृथ्वी शॉ ड्रेसिंग रूम की तरफ चल पड़े, लेकिन फिर उनके बहस अपने एक और पुराने साथी सिद्धेश लाड से हो गई. यहां भी मामला इतना बढ़ गया कि अंपायरों को फिर से बीत बचाव करवाना पड़ा.
ये भी पढ़ें-Shubman Gill Captaincy: राहुल द्रविड़ ने 4 साल पहले ही देख लिया था लीडर, आर पी सिंह ने किया खुलासा
पृथ्वी शॉ और विवादों का है पुराना नाता
पृथ्वी शॉ पहले भी कई बार विवादों में फंस चुके हैं. कुछ साल पहले पृथ्वी शॉ का एक विवादित वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बीच सड़क पर हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज़ करवाई गई थी. इसके अलावा अगर उनकी प्रोफेशनल ज़िंदगी की बात करें तो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने उनपर दांव नहीं लगाया था. पृथ्वी शॉ पिछले ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. हालांकि उससे पहले वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें- Mahendra Singh Dhoni: MI की जर्सी में दिखे धोनी, CSK फैंस में दिखी मायूसी