Pakistan and Sri Lanka: पाकिस्तान में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं को देखते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की टीम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. श्रीलंका की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की चिंताएं बढ़ा दी है. इसी को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका की टीम को हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया है. पीसीबी चीफ और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी टीम पूरी तरह सुरक्षित रहेगी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसमें हर तरह से श्रीलंकाई टीम की मदद करेगा.
श्रीलंकाई टीम की बढ़ी सुरक्षा
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया था और उस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज़ की. जब ये पहला वनडे मैच खेला जा रहा था. इसी बीच इस्लामाबाद के एक न्यायिक परिसर के बाहर आत्मघाती विस्फोट हुआ और उसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इसी तरह उत्तरी वाना इलाके में कैडेट कॉलेज पर हुए हमले को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया, जिससे करीब 300 छात्रों की जान बच गई. इन्हीं घटनाओं को देखते हुए और कहीं श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान का दौरा रद्द ना कर दे. इस डर से मोहसिन नकवी ने खुद श्रीलंकाई अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: टीम इंडिया के कोच ने ‘लीक’ कर दी प्लेइंग इलेवन! 3-3 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को मिलेगी टीम में एंट्री!
पाकिस्तान में पहले भी हो चुका है श्रीलंकाई टीम पर हमला
साल 2009 में पाकिस्तान की धरती पर श्रीलंकाई टीम आतंकवादी हमला हुआ था. ये दिन क्रिकेट के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक है. मार्च 2009 में टीटीपी के हमलावरों ने श्रीलंकाई टीम की बस पर गोलीबारी की थी. श्रीलंका की टीम बस लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के पास थी तभी उनकी टीम बस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गईं थी. फिर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम से ही टीम के खिलाड़ियों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया था. इस घटना के 10-11 सालों तक कोई भी टीम पाकिस्तान में जा कर खेलने के लिए तैयार नहीं होती थी. पाकिस्तान में इंटरनेशनल सीरीज बंद हो गई थी और पाकिस्तान अपनी ज्यादातर इंटरनेशनल सीरीज दुबई में खेलता था. ऐसे हालात फिर से ना बने इसी वजह से अब पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया है.
श्रीलंका की टीम रावलपिंडी में तीन वनडे मैच खेलने के बाद 17 से 29 नवंबर तक जिम्बाब्वे के साथ एक टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ में भाग लेगी.
