PAK vs AFG : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान ने पाक को 18 रनों से हरा दिया। बता दें कि अफगानिस्तान कि ये इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत है। वहीं पाकिस्तान की ये पहली हार है। मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही। मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और सदिकउल्लाह अटल ने कमाल की पारी खेली।
अफगानिस्तान ने जीता टॉस
मुकाबले में अफगानिस्तान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। अफगानिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। रहमानुल्लाह गुरबाज केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इब्राहिम जादरान और सदिकउल्लाह अटल ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 113 की साझेदारी की।
BCCI Election: राजीव शुक्ला का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय, आईपीएल सचिव की रेस में चल रहे 2 नाम
अफगानिस्तान ने दिया 170 रन का टारगेट
अफगानिस्तान के सदिकउल्लाह ने 64 रन बनाए। उन्होने अपने पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं इब्राहिम जादरान ने 45 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का की मदद से सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। सैम अय्यूब एक विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा था। 170 रन के टारगेट का पीछे करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही।
MS dhoni: CSK के पूर्व खिलाड़ी का सनसनीखेज खुलासा! बताया विकेट लेने के बाद भी धोनी मुझे देते रहे गाली
शुरू में ही लड़खड़ा गई पाकिस्तान
170 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई। केवल 75 रन पर ही पाक की आधी टीम पवेलियन लौट गई। 111 रन पाकिस्तान के 9 विकेट गिर गए थे। इसके बाद हारिस रऊफ और सुफियान मुकिम ने पाकिस्तान को शर्मनाक हार से बचा लिया। हारिश रऊफ ने 16 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए। उन्होने अपने पारी में 4 छक्के लगाए। वहीं फखर जमां ने 18 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। कप्तान सलमान आगा 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी, कप्तान राशिद खान, मोहम्मद नवी और नूर अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किए।

