Home > खेल > Mohammad Shami के साथ क्यों बार-बार हो रही है ज़्यादती? कौन है वो जो शमी से निकाल रहा अपनी खुन्नस?

Mohammad Shami के साथ क्यों बार-बार हो रही है ज़्यादती? कौन है वो जो शमी से निकाल रहा अपनी खुन्नस?

Mohammad Shami: शमी अपनी धार और रफ्तार से रणजी ट्रॉफी में कहर बरपा रहे हैं और विकेट पर विकेट चटका रहे हैं. लेकिन सेलेक्टर्स हैं कि शमी पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं. अब तो ऐसा लग रहा है कि कोई है जो शमी से अपनी खुन्नस निकाल रहा है.

By: Pradeep Kumar | Published: November 5, 2025 11:47:05 PM IST



Mohammad Shami: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन होगा द.अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना. इस सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है. इस बीच BCCI ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में एक बार​ फिर से ऋषभ पंत की वापसी हो गई है. टीम की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल को सौंपी गई है, वहीं  ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन मोहम्मद शमी को एक बार फिर से टीम से बाहर ही रखा गया है, जबकि शमी अपनी धार और रफ्तार से रणजी ट्रॉफी में कहर बरपा रहे हैं और विकेट पर विकेट चटका रहे हैं. लेकिन सेलेक्टर्स हैं कि शमी पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं. अब तो ऐसा लग रहा है कि कोई है जो शमी से अपनी खुन्नस निकाल रहा है.

आखिर क्यों नहीं हुआ शमी का सेलेक्शन?

द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया गया है. आकाशदीप कंधे की चोट से उबरकर वापस लौटे हैं. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में वापसी की. आकाश दीप टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे लेकिन उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी खाली हाथ ही रह गए. मोहम्मद शमी को रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में नहीं चुना गया.

इस सीजन में मोहम्मद शमी के रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन की बात करें तो ये खिलाड़ी विरोधी बल्लेबाज़ों के लिए काल बना हुआ. शमी ने इस सीजन में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के तीनों मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.53 की औसत और 37.2 के स्ट्राइक रेट से 15 विकेट झटके हैं. इसके बावजूद शमी की वापसी का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आखिर ऐसा क्या वजह है कि शमी का सेलेक्शन टीम इंडिया के लिए नहीं हो पा रहा है? सेलेक्टर्स भी इस सवाल का जवाब देने से कतरा रहे हैं.

क्यों हो रही है शमी की अनदेखी?
मोहम्मद शमी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन सेलेक्टर्स के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. मोहम्मद शमी ने हाल ही में कहा था कि वह पूरी तरह से फिट हैं और सेलेक्शन के लिए तैयार हैं. इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में अपने दमदार प्रदर्शन से अपनी फिटनेस भी साबित कर दी है. उसके बाद भी शमी का सेलेक्शन नहीं हो पा रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर शमी ने कहा था कि सिलेक्शन उनके हाथ में नहीं है. अगर फिटनेस का कोई मुद्दा होता तो वह यहां बंगाल के लिए नहीं खेल रहे होते. उनके इस बयान को सेलेक्टर्स के लिए करारा जवाब बताया था लेकिन एक बार फिर उनकी अनदेखी ने शमी को चर्चा में ला दिया है.

शमी ने साल 2023 में खेला था आखिरी टेस्ट

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की ओर से अपना पिछला टेस्ट मैच लगभग ढाई साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेला था. तब से ही वह टेस्ट टीम में वापसी की राह देख रहे हैं. वैसे तो शमी इस साल टीम इंडिया के लिए ODI और T20I मैच भी खेल चुके हैं, लेकिन उसको भी 8 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. शमी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नज़र आए थे. उसके बाद से ही कभी चोट की वजह से तो कभी अन्य कारणों से उनका सेलेक्शन नहीं हो रहा है. ऐसे माना जा रहा था कि द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तो उन्हें पक्का मौका मिलेगा, लेकिन सेलेक्टर्स ने यहां भी ना सिर्फ शमी का बल्कि उनके फैंस का दिल एक बार फिर से तोड़ दिया है. 

Advertisement