Saina Nehwal Net Worth: भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने शादी के सात साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। साइना ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद यह खबर सुर्खियों में आ गई। साल 2018 में दोनों ने शादी की थी। तलाक की खबर के बाद फैंस साइना के निजी जीवन और उनकी संपत्ति के बारे में जानने में रुचि ले रहे हैं।
करोड़पति हैं साइना नेहवाल
साइना नेहवाल की सालाना कमाई करीब 5 करोड़ रुपये है और उनकी कुल संपत्ति लगभग 36 करोड़ रुपये मानी जाती है। वह दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उनकी कमाई का स्रोत बैडमिंटन टूर्नामेंट से मिलने वाली प्राइज मनी, ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन और निजी निवेश हैं। साइना की अपनी एक ब्रांड कंपनी ‘नारिक’ भी है, जिसकी वह खुद ब्रांड एंबेसडर हैं। मूल रूप से हरियाणा के हिसार से आने वाली साइना बचपन से ही हैदराबाद में रह रही हैं। साल 2015 में उन्होंने हैदराबाद में 5 करोड़ रुपये का आलीशान घर खरीदा था, जिसमें हर तरह की सुविधा मौजूद है।
गाड़ियों का रखती हैं शौक
साइना को महंगी गाड़ियों का भी बहुत शौक है। उनके पास मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास मिनी कूपर (40-50 लाख रुपये), बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी गाड़ियाँ भी हैं। 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साइना को भारत सरकार की ओर से अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री और राजीव गांधी खेल रत्न जैसे बड़े सम्मान भी मिल चुके हैं।