Home > क्रिकेट > पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत की कहानी, जिनकी कप्तानी का रिकॉर्ड आपको कर देगा हैरान! पढ़ें- उनके बारे में रोचक बातें

पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत की कहानी, जिनकी कप्तानी का रिकॉर्ड आपको कर देगा हैरान! पढ़ें- उनके बारे में रोचक बातें

Krishnamachari Srikkanth News: पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत का जन्म दिसंबर 1959 को मद्रास (चेन्नई) में हुआ था. उन्होंने महज 21 साल की उम्र में ही चयनकर्ताओं का ध्यान खींच लिया था. नवंबर 1981 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.

By: Hasnain Alam | Published: December 21, 2025 9:20:29 PM IST



Krishnamachari Srikkanth Birthday: पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत का आज (21 दिसंबर) जन्मदिन है. श्रीकांत की पहचान आक्रमक सलामी बल्लेबाजी के तौर पर थी. अपने दौर में भारतीय क्रिकेट के ‘इंडियाना जोन्स’ कहलाते थे. वे 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे.

श्रीकांत का जन्म दिसंबर 1959 को मद्रास (चेन्नई) में हुआ था. उन्होंने महज 21 साल की उम्र में ही चयनकर्ताओं का ध्यान खींच लिया था. नवंबर 1981 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.

कृष्णमाचारी श्रीकांत के बारे में 10 दिलचस्प बातें

  • श्रीकांत ने 1987 और 1992 में भी विश्व कप खेला था. हालांकि, टीम से वे अंदर-बाहर होते रहे, लेकिन 80 के दशक के मध्य तक उन्होंने चयनकर्ताओं का भरोसा जीत लिया. ‘चीका’ नाम से मशहूर श्रीकांत की तुलना मुश्ताक अली से होती थी. वे बेहतरीन पुलिंग, हुकिंग और ड्राइविंग के लिए जाने जाते थे. 
  • साल 1989 में कृष्णमाचारी श्रीकांत को भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई. उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी की. एक कप्तान के तौर पर श्रीकांत ने 4 टेस्ट मैच खेले. ये सभी मुकाबले ड्रॉ रहे. वहीं, 13 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 4 मैच जीते.
  • पाकिस्तान के दौरे पर श्रीकांत ने बतौर बल्लेबाज चयनकर्ताओं को निराश किया, जिसके बाद उन्हें करीब 2 साल टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल सका. दिसंबर 1991 में जब उन्होंने वापसी की, तो बढ़ती उम्र की वजह से अब पहले जैसे रिफ्लेक्सिस नहीं थे.
  • साल 1993 में उन्हें साउथ जोन टीम के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया. ऐसे में 33 साल की उम्र में श्रीकांत ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.
  • श्रीकांत ने भारत की तरफ से 43 वनडे मुकाबलों में 29.88 की औसत के साथ 2,062 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाए. वहीं, 146 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 4 शतक और 27 अर्धशतकों के साथ 4,091 रन बनाए.
  • श्रीकांत ने फर्स्ट क्लास करियर में 134 मैच खेले, जिसमें 12 शतकों के साथ 7,349 रन जुटाए, जबकि 184 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने 29.26 की औसत के साथ 5,209 रन जोड़े. इस दौरान 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे.
  • श्रीकांत ने जरूरत पड़ने पर अपनी राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाजी के साथ कुछ विकेट भी हासिल किए.
  • संन्यास के बाद श्रीकांत क्रिकेट विश्लेषक की भूमिका में नजर आए.
  • वह चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं.
  • क्रिकेट में उत्कृष्ट योगदान के लिए कृष्णमाचारी श्रीकांत को साल 2019 में ‘सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.

Advertisement