IPL Auction 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रिलीज़ कर दिया है. ऐसे में KKR नीलामी में अय्यर को कम कीमत पर खरीदने का विकल्प चुन सकती है. पिछले सीज़न में KKR ने अय्यर को 23 करोड़ रुपए से ज़्यादा में खरीदा था. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर सीज़न के दूसरे दौर में जगह नहीं बना सकी और 14 मैचों में केवल 5 जीत के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर रही.
इतने रुपए में खरीदा था
केकेआर ने अय्यर को आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी में 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. कुल मिलाकर, वह नीलामी में KKR के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2024 की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपए में केकेआर में शामिल हुए मिशेल स्टार्क, इतिहास में उनकी सबसे महंगी पिक हैं.
KKR की आईपीएल 2024 की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अय्यर 2025 में अपनी फॉर्म को दोहरा नहीं पाए और 11 मैचों में केवल 142 रन ही बना पाए. उन्होंने उस सीज़न में गेंदबाजी नहीं की. KKR अय्यर को साइन करने के लिए शुरुआत से ही बोली लगाता रहा. LSG 7.75 करोड़ रुपए तक पहुंचने के बाद दौड़ से बाहर हो गया, जबकि RCB ने भी अय्यर को साइन करने की कोशिश की, लेकिन उनकी आखिरी बोली 23.50 करोड़ रुपए पर रुक गई.
दिलचस्प बात यह है कि KKR ने अपने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को दोबारा साइन नहीं किया. केकेआर ने उन्हें साइन करने में रुचि दिखाई, लेकिन 10 करोड़ रुपए की कीमत पर पहुंचते ही दौड़ से बाहर हो गया. वे 26.75 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स (PBKS) में शामिल हो गए.
अजिंक्य रहाणे होंगे रिटेन
क्रिकबज के मुताबिक, KKR अजिंक्य रहाणे को रिटेन कर सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कप्तान बने रहेंगे या नहीं. पिछले साल KKR के कप्तान के रूप में रहाणे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम केवल 5 जीत ही हासिल कर पाई थी.