KL Rahul Century: केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए इतिहास रच दिया है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ने के बाद, राहुल ने अब लॉर्ड्स में भी शतक जड़ दिया है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही राहुल ने वो कर दिखाया जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सिर्फ एक बार हुआ था। राहुल इस ऐतिहासिक मैदान पर एक से ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
राहुल ने यह कमाल लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन, शनिवार, 12 जुलाई को टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान किया। दूसरे दिन अर्धशतक जड़ने के बाद 53 रनों पर नाबाद लौटे राहुल ने दूसरे दिन भी आक्रामक अंदाज़ दिखाया और बाउंड्री बटोरने पर ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान राहुल ने ब्रायडन कार्स के एक ओवर में लगातार 3 चौके भी जड़े। इस दौरान राहुल ने पंत के साथ मिलकर टीम इंडिया को 250 रनों के पार भी पहुँचाया।
लॉर्ड्स में राहुल का लगातार दूसरा शतक
हालांकि, लंच से पहले आखिरी ओवर में जैसे ही राहुल 98 रन पर पहुँचे, उनके और ऋषभ पंत के बीच रन को लेकर अचानक गलतफहमी हो गई और पंत रन आउट हो गए। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ को अपने शतक के लिए अगले सत्र का इंतज़ार करना पड़ा। फिर जब दूसरा सत्र शुरू हुआ, तो राहुल ने एक रन लेकर अपने टेस्ट करियर का 10वाँ शतक पूरा किया। इसके साथ ही राहुल ने लॉर्ड्स में अपना लगातार दूसरा शतक भी पूरा किया। राहुल ने 2021 में पिछले दौरे पर भी इसी मैदान पर शतक लगाया था। वह राहुल का यहाँ पहला शतक था और अब उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर दूसरी बार 100 का आंकड़ा पार किया है।
ऐसा करने बाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज
हालांकि, शतक लगाने के बाद राहुल ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए और शोएब बशीर की गेंद पर तुरंत आउट हो गए। उन्होंने 177 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। राहुल भले ही अपने शतक को बड़े स्कोर में न बदल पाए हों, लेकिन उन्होंने इस पारी से इतिहास ज़रूर रच दिया। राहुल लॉर्ड्स मैदान पर एक से ज़्यादा शतक लगाने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले, ‘कर्नल’ के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज़ दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर एक-दो नहीं, बल्कि तीन शतक लगाए थे। राहुल की यह उपलब्धि इसलिए भी ख़ास है क्योंकि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान भारतीय बल्लेबाज़ इस मैदान पर एक बार भी शतक नहीं लगा पाए थे।
‘अनुष्का कहां हैं?’, पूछने पर विराट कोहली ने किया ऐसा इशारा, VIDEO ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका