Home > खेल > Ind vs SA 1st Test Day 2: वाशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर भेजने से जसप्रीत बुमराह से हुआ सवाल, गेंदबाज़ ने दिया तगड़ा जवाब

Ind vs SA 1st Test Day 2: वाशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर भेजने से जसप्रीत बुमराह से हुआ सवाल, गेंदबाज़ ने दिया तगड़ा जवाब

Jasprit Bumrah Press Conference: कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन वाशिंगटन सुंदर को नंबर 3 पर भेजे जाने पर पूछे गए सवाल पर बुमराह ने कहा कि यह फैसला टीम मैनेजमेंट का है.

By: Sharim Ansari | Last Updated: November 15, 2025 12:16:11 PM IST



Washington Sundar Batting Number 3: जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता टेस्ट (14 नवंबर) के पहले दिन 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई. बुमराह के इसी प्रदर्शन की बदौलत अफ्रीकी टीम 159 रनों पर ढेर हो गई. यह बुमराह का 16वां 5 विकेट हॉल था, जिससे उन्होंने दिग्गज स्पिनर भगवत चंद्रशेखर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. उनसे कई सवाल पूछे गए और उनकी गेंदबाजी पर चर्चा की गई. इस दौरान बुमराह से वाशिंगटन सुंदर के बारे में भी सवाल पूछा गया, जो साई सुदर्शन की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे.

बुमराह से पत्रकार का सवाल

एक पत्रकार ने बुमराह से पूछा कि मेरा आपसे सवाल वाशिंगटन सुंदर के बारे में है, जिन्हें बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर प्रमोट किया गया था. इसके पीछे क्या मकसद है? जिससे टीम इंडिया को 4 स्पिन विकल्प (जडेजा, कुलदीप, अक्षर और वाशिंगटन सुंदर) मिल गए.

बुमराह ने जवाब दिया कि सर… मैं अभी कप्तान नहीं हूं, लेकिन लीडरशिप को इसकी जानकारी है. अगर वे आते हैं, तो हम उनसे पूछ सकते हैं. इसके पीछे क्या सोच है… लेकिन हम हर खिलाड़ी का समर्थन करते हैं. लेकिन मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं है.

भारत के लिए सबसे ज़्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़

  • 37 – रविचंद्रन अश्विन (106 टेस्ट)
  • 35 – अनिल कुंबले (132)
  • 25 – हरभजन सिंह (103)
  • 23 – कपिल देव (131)
  • 16 – जसप्रीत बुमराह (51) / भागवत चंद्रशेखर (58)

कोलकाता टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज.

Advertisement