Home > खेल > फुटबॉल में बादशाहत हासिल करने के बाद अब इस देश ने क्रिकेट में मारी एंट्री, 2026 टी20 वर्ल्ड कप में किया क्वालीफाई, संभल जाएं बड़ी-बड़ी टीमें

फुटबॉल में बादशाहत हासिल करने के बाद अब इस देश ने क्रिकेट में मारी एंट्री, 2026 टी20 वर्ल्ड कप में किया क्वालीफाई, संभल जाएं बड़ी-बड़ी टीमें

Italy T20 World Cup 2026: एक देश जो सिर्फ अब तक दुनिया भर में खेलों के मामले में फुटबॉल की वजह से जाना जाता है, अब उस देश ने क्रिकेट की दुनिया में भी उलटफेर कर दिया है। यह टीम कभी भारत के खिलाफ तो अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेली लेकिन इसके अब 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

By: Deepak Vikal | Published: July 12, 2025 3:40:48 PM IST



Italy T20 World Cup 2026: एक देश जो सिर्फ अब तक दुनिया भर में खेलों के मामले में फुटबॉल की वजह से जाना जाता है, अब उस देश ने क्रिकेट की दुनिया में भी उलटफेर कर दिया है। यह टीम कभी भारत के खिलाफ तो अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेली लेकिन इसके अब 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हम बात कर रहे इटली की। यूरोप रीजन फ़ाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार इटली ने आईसीसी टी20 विश्व कप में जगह बनाई है।

हालाँकि उसे अपने पिछले मैच में नीदरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टूर्नामेंट में बेहतर रन रेट के आधार पर वह आगे बढ़ गया है।

वर्ल्ड कप में किया क्वालीफाई

शुक्रवार को हेग में खेले गए टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में इटली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम ने 16.2 ओवर में सिर्फ़ एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही नीदरलैंड की टीम ने विश्व कप में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।

इस हार से इटली को 2 अंक तो नहीं मिले, लेकिन वह 5 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहले ही पहुँच गया था। जर्सी की टीम के भी 5 अंक होने के कारण, नेट रन रेट ने नतीजा तय किया जिसके कारण इटली ने क्वालीफाई किया। इटली का नेट रन रेट +0.612 रहा, जबकि जर्सी का +0.306, जिसके कारण इटली ने विश्व कप का टिकट कटाकर इतिहास रच दिया।

स्कॉटलैंड बाहर हुई बहार 

स्कॉटलैंड जैसी अनुभवी टीम इस बार विश्व कप में जगह नहीं बना पाई है। उसे जर्सी टीम से आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उसका विश्व कप अभियान समाप्त हो गया। जर्सी टीम जीत तो गई, लेकिन रन रेट में इटली से पीछे रहने के कारण विश्व कप का टिकट पाने से चूक गई।

India vs England: बुमराह का विदेशी धमाका! लॉर्ड्स में इंग्लिश बल्लेबाजों पर बरसे, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, फिर भी क्यों नहीं मनाया जश्न?

टी20 विश्व कप 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा और अब इटली की टीम पहली बार इस बड़े मंच पर खेलती नज़र आएगी। क्रिकेट के इस महामुकाबले में एक नई और अनदेखी टीम की एंट्री ने टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना दिया है।

राधिका यादव की मां ने खोलकर रख दी कातिल पिता की सारी पोल, मर्डर केस में आया ऐसा मोड़, सुन पीट लेंगे छाती

Advertisement