Sanju Samson To Delhi Capitals: IPL 2026 से पहले एक बड़ा ट्रेड हो सकता है. संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स में जा सकते हैं और ट्रिस्टन स्टब्स की एंट्री राजस्थान की रॉयल टीम में हो सकती है. ये सिर्फ दो खिलाड़ियों का ट्रेड नहीं है, बल्कि ये दोनों फ्रैंचाइजियों की सोच समझी रणनीति और भविष्य को ध्यान में रखकर लिया जाने वाला फैसला है. अब सवाल ये है कि अगर ये ट्रेड हो भी जाए तो दोनों टीमों में से किसे कितना फायदा होगा? तो चलिए इस समझते हैं कि संजू सैमसन और ट्रिस्टन स्टब्स के ट्रेड से दिल्ली कैपिटल्स को क्या मिलेगा या फिर ये कहें कि उनकी क्या-क्या समस्याएं हल हो जाएंगी? और वहीं दूसरी तरफ ट्रिस्टन स्टब्स राजस्थान रॉयल्स की कौन-कौन सी मुश्किलों को दूर कर देंगे?
DC को इस डील से क्या मिलेगा?
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लंबे समय से एक समस्या से जुझ रही है. वो है भारतीय खिलाड़ियों का कोर ग्रुप तैयार करना. ऋषभ पंत के इस टीम से जाने के बाद से इस टीम को एक भारतीय भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज़ मिल जाएगा, जो ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग करने में सक्षम है. भविष्य में ये फिर IPL 2026 से ही संजू सैमसन दिल्ली के कप्तान की भूमिका भी निभा सकते हैं. इसके अलावा संजू की ब्रांड वैल्यू भी काफी अच्छी है. तो ऐसे में संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक पूरा पैकेज ले कर आते हैं.
RR को कैसे होगा इस डील का फायदा?
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. टीम अंतिम-4 में भी नहीं पहुंच पाई थी. राजस्थान की टीम अंकतालिका में 9वें नंबर पर रही थी. उसी के बाद से ही संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली और राजस्थान के बीच ये ट्रेड डील लगभग-लगभग पक्की हो गई है.
पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कई मैच जीतते-जीतते हार गई. मतलब ये टीम उन मैचों को अच्छे से फीनिश नहीं कर पाए. ऐसे में राजस्थान को एक फीनिशर की कमी खल रही थी. तो राजस्थान रॉयल्स की टीम ट्रिस्टन स्टब्स के रुप में एक ऐसे खिलाड़ी को देख रही है जो इस टीम के लिए अच्छी तरह से मुकाबलों के फीनिश कर सकता है. इसके अलावा अगर किसी मैच में शुरुआत में ही जल्दी-जल्दी विकेट गिर जाते हैं तो ट्रिस्टन स्टब्स के पास पारी को संभालने की भी काबिलियत मौजूद है. तो ऐसे में राजस्थान की टीम ट्रिस्टन स्टब्स में एक भरोसेमंद फीनिशर ढूंढ रही है.
ये भी पढ़ें- Endorsement Deals: हरमनप्रीत और मंधाना की ब्रांड वैल्यू में उछाल, युवा खिलाड़ियों पर अब मार्केट की नज़र