Categories: खेल

IPL 2026: सिर्फ 48 घंटे और…फिर हो जाएगा Samson और Jadeja का ट्रेड! जानिए कहां फंसा है पेच?

IPL 2026 से पहले इस टूर्नामेंट के सबसे बड़ा ट्रेड होने वाला है. संजू सैमसन CSK के हो सकते हैं और रवींद्र जडेजा की राजस्थान रॉयल्स में वापसी हो सकती है. लेकिन अब ये ट्रेड कहां फंसा हुआ है? चलिए जानते हैं.

Published by Pradeep Kumar

Ravindra Jadeja and Sanju Samson Trade Deal: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक हाई-प्रोफाइल डील को लेकर बातचीत चल रही है. इस डील में रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन और सैम करन का नाम शामिल है. मजेदार बात ये है कि इस डील के लिए दोनों टीमों के बीच सहमति बन चुकी है, लेकिन अब इस डील के लिए इंतज़ार है तो बस BCCI की हरी झंडी का. 

BCCI की मंजूरी का इंतज़ार

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेड अब Expression of Interest (EOI) स्टेज में पहुंच गया है, जिसका मतलब है कि अब BCCI की 48 घंटे की प्रोसेसिंग विंडो शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. दोनों फ्रेंचाइज़ियों के बीच तीनों खिलाड़ियों को लेकर सहमति बन चुकी है और इसकी तस्दीक एक फ्रेंचाइज़ी के अधिकारी ने कर भी दी है. अधिकारी के मुताबिक ‘तीनों खिलाड़ियों ने साइन कर दिए हैं, लेकिन प्रक्रिया पूरी होने में थोड़ा वक्त लगेगा.’

कैसे होता है IPL का ट्रेड प्रोसेस?

IPL नियमों के मुताबिक, जो टीम किसी खिलाड़ी के लिए ट्रेड शुरू करना चाहती है, उसे पहले BCCI को EOI जमा करनी होती है. इसके बाद बोर्ड संबंधित टीम से संपर्क करता है, जिसे 48 घंटे में जवाब देना होता है. अगर दोनों पक्ष तैयार हों, तो खिलाड़ी का सहमति पत्र (Consent Letter) लिया जाता है और फिर कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में बदलाव सहित पूरी बातचीत होती है. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही BCCI ट्रेड को औपचारिक रूप से मंजूर करती है.

सैम करन के केस में विदेशी मंजूरी की जरूरत

इस ट्रेड में एक और दिक्कत है चूंकि सैम करन एक विदेशी खिलाड़ी हैं, इसलिए इस डील को अंतिम रूप देने से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से भी No Objection Certificate (NOC) की  जरुरत होगी.

किस खिलाड़ी के कितने पैसे?

Related Post

पिछले सीजन में CSK ने रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ में, तो राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को 18 करोड़ में रिटेन किया था. वहीं सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 2.4 करोड़ में खरीदा था.

रविंद्र जडेजा (CSK)– 18 करोड़ रिटेंशन

संजू सैमसन (RR)– 18 करोड़ रिटेंशन

सैम करन (CSK)– 2.4 करोड़ में खरीदा 

ये भी पढ़ें-CSK RR Trade: जडेजा के बाद अब इस खिलाड़ी ने भी किया अकाउंट डीएक्टिवेट, ट्रेड अफवाहों ने पकड़ी रफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान ने पहले डेवाल्ड ब्रेविस और फिर मथीशा पथिराना को शामिल करने की मांग की थी, लेकिन CSK ने उसे ठुकरा दिया. इसके बाद सैम करन का नाम सामने आया.

ये भी पढ़ें- Mohammad Shami Selection: मोहम्मद शमी के बचाव में उतरे गांगुली, चयनकर्ताओं के सामने खड़े कर दिए सवाल

 

Pradeep Kumar

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026