Categories: खेल

IPL 2026: आईपीएल के अगले सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे आंद्रे रसेल और फाफ डू प्लेसिस, हैरान करने वाली है वजह!

IPL 2026 News: आईपीएल 2026 में आंद्रे रसेल और फाफ डू प्लेसिस खेलते हुए नहीं दिखेंगे. आईपीएल के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले आंद्रे रसेल ने जहां संन्यास की घोषणा कर दी है. वहीं फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल की जगह पीएसएल से खेलने का फैसला लिया है.

Published by Hasnain Alam

IPL 2026 Latest News: आईपीएल 2026 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने बड़ा फैसला लिया है. रसेल जहां आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स तो वहीं फाफ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

सबसे पहले आंद्रे रसेल की बात करते हैं. रसेल ने IPL से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ 37 साल के रसेल का बतौर खिलाड़ी KKR के साथ 11 साल का रिश्ता खत्म हो गया. रसेल को IPL 2026 ऑक्शन से पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था. इस फ्रेंचाइजी से वह 2014 में जुड़े थे. रसेल ने KKR के लिए 133 मैच खेले. उन्होंने 2014 और 2024 में KKR को खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

आंद्रे रसेल ने शेयर किया वीडियो

रसेल ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ IPL करियर की शुरुआत की थी.. उन्होंने 2012 और 2013 में दिल्ली के लिए खेले, 2014 में वे KKR में शामिल हुए और तब से इस टीम के खास मेंबर बन गए. रसेल ने IPL से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया कि वह IPL 2026 में KKR में बतौर पावर कोच की भूमिका में नजर आएंगे.

KKR ने रसेल को पिछले मेगा ऑक्शन से पहले 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था, लेकिन IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद KKR ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया था. रसेल ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- “IPL के जूते टांग रहा हूं… लेकिन स्वैगर नहीं. IPL में क्या सफर रहा है, 12 सीजन की यादें और @KKRiders फैमिली की तरफ से ढेर सारा प्यार. मैं दुनिया भर की हर दूसरी लीग में छक्के मारता रहूंगा और विकेट लेता रहूंगा.”

रसेल ने आगे लिखा- “और सबसे अच्छी बात? मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं…आप मुझे एक नए रोल में देखेंगे, KKR के सपोर्ट स्टाफ में, 2026 के पावर कोच के तौर पर. नया चैप्टर, वही एनर्जी, हमेशा नाइट.”

शाहरुख खान ने आंद्रे रसेल के संन्यास पर क्या कहा?

आंद्रे रसेल के पोस्ट पर KKR के मालिक शाहरुख खान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- “शानदार यादों के लिए धन्यवाद, आंद्रे. हमारे शानदार योद्धा! @KKRiders में आपका योगदान यादगार है और एक खिलाड़ी के तौर पर आपकी शानदार यात्रा का एक और चैप्टर…पावर कोच- हमारे बैंगनी और सुनहरे रंग के लड़कों को ज्ञान, ताकत और बेशक ताकत देते हुए…और हां, कोई भी दूसरी जर्सी आप पर अजीब लगेगी मेरे दोस्त… जिंदगी भर के लिए मसल रसेल! लव यू… टीम और खेल से प्यार करने वाले सभी लोगों की तरफ से!”

Related Post

PSL में खेलेंगे फाफ डू प्लेसिस

दूसरी तरफ अगर बात करें फाफ डू प्लेसिस की तो उन्होंने आईपीएल 2026 के लिए होने वाली नीलामी में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है.. फाफ आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे. आईपीएल 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. इसके बाद से अगले सीजन में उनकी मौजूदगी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. फाफ ने सारे कयासों को समाप्त कर दिया है.

फाफ ने आईपीएल की जगह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने का फैसला लिया है. फाफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक बयान में कह- “आईपीएल में 14 सीजन खेलने के बाद मैंने इस साल नीलामी में अपना नाम न डालने का फैसला किया है.”

उन्होंने लिखा- “यह एक बड़ा फैसला है. यह लीग मेरे सफर का एक अहम हिस्सा रही है. मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो बहुत शुक्रगुजार होता हूं. मैं खुशकिस्मत रहा हूं कि मुझे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों, बेहतरीन फ्रेंचाइजी और ऐसे फैंस के सामने खेलने का मौका मिला जिनका जुनून किसी और जैसा नहीं है. भारत ने मुझे दोस्ती, सबक और यादें दी हैं, जिन्होंने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर बनाया है.”

फाफ डू प्लेसिस ने इनलोगों को कहा शुक्रिया

फाफ डू प्लेसिस ने आगे लिखा- “हर कोच, साथी, सहयोगी सदस्य और हर उस फैन को जिन्होंने इतने सालों में मेरा साथ दिया है, शुक्रिया. आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. चौदह साल एक लंबा समय है, और मुझे इस बात पर गर्व है कि यह मेरे लिए क्या मायने रखता है. भारत के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है, और यह पक्का अलविदा नहीं है, आप मुझे फिर मिलेंगे.”

उन्होंने कहा- “इस साल, मैंने एक नया चैलेंज लेने का फैसला किया है और आने वाले पीएसएल सीजन में खेलूंगा. यह मेरे लिए एक रोमांचक कदम है, कुछ नया अनुभव करने, एक खिलाड़ी के तौर पर खुद को बेहतर बनाने और जबरदस्त प्रतिभा और ऊर्जा से भरी लीग को अपनाने का मौका. एक नया देश. एक नया माहौल. एक नई चुनौती. मैं पाकिस्तान की मेहमाननवाजी का इंतजार कर रहा हूं. आप सभी से जल्द ही मिलता हूं.”

Hasnain Alam
Published by Hasnain Alam

Recent Posts

Dhurandhar के नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- राक्षस सबको काटेगा, इंडस्ट्री को दीमक…

Yami Gautam on Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह स्टारर खूब सारी कंट्रोवर्सी के बीच सिनेमाघरों में…

December 5, 2025

Parenting Tips: बच्चों को उल्टी दस्त आने पर क्या करें? पीडियाट्रिशियन ने बताया इसे ठीक करने का आसान तरीका

Parenting Tips: पीडियाट्रिशियन कहती हैं, जब बच्चे को उल्टी-दस्त, फीवर, स्टमक इंफेक्शन हो सकता है.…

December 5, 2025

Bride Groom and Friend Dance: दोस्त की शादी में दिल खोल कर नाचा शख्स, दूल्हा भी हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, Video वायरल

Bride Groom and Friend Dance At Wedding: पंजाबी शादी में दूल्हा, दुल्हन और दोस्त ने…

December 5, 2025

Guru Gochar 2025: गुरु मिथुन राशि में वक्री, इन राशियों को 1 जून तक देंगे लाभ

Guru Gochar 2025: गुरु देव बृहस्पति बुध की राशि मिथुन में आज यानि 5 दिसंबर…

December 5, 2025