Home > खेल > INDU19 vs ENGU19 5th ODI: फ्लॉप हो गये वैभव सूर्यवंशी, इंग्लैंड ने 113 गेंद पहले टीम इंडिया को चटाई धूल, जानें मैच का पूरा हाल

INDU19 vs ENGU19 5th ODI: फ्लॉप हो गये वैभव सूर्यवंशी, इंग्लैंड ने 113 गेंद पहले टीम इंडिया को चटाई धूल, जानें मैच का पूरा हाल

INDU19 vs ENGU19 5th ODI Highlights: इंग्लैंड अंडर-19 ने पांचवें वनडे में भारत अंडर-19 को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस हार के बावजूद भारत ने अंडर-19 स्तर पर खेली गई पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली।

By: Deepak Vikal | Published: July 7, 2025 10:37:51 PM IST



INDU19 vs ENGU19 5th ODI Highlights: इंग्लैंड अंडर-19 ने पांचवें वनडे में भारत अंडर-19 को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस हार के बावजूद भारत ने अंडर-19 स्तर पर खेली गई पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। पांचवें वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने 32वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

पांचवें वनडे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। वैभव सूर्यवंशी ने 33 रन बनाए, जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। आरएस अम्ब्रिस ने 66 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम की लाज बचाई। उनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया 210 रनों तक पहुंच पाई।

इंग्लैंड की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने अपना पहला विकेट सिर्फ 6 के स्कोर पर गंवा दिया। बेन डॉकिन्स और बेन मेयस के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी वजह से टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई। डॉकिंस 66 रन और मेयस 82 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड ने यह मैच 113 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया।

भारत ने 3-2 से जीती सीरीज

भले ही भारत पांचवां वनडे हार गया हो, लेकिन सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहला वनडे जीता और इंग्लैंड ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। लेकिन भारत ने अगले दो मैच बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। अब पांचवां मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज 3-2 से जीत ली है।

‘WhatsApp डिलीट, लोगों से बात बंद’, आखिर किस बेइज्जती का बदला ले रहे हैं ऋषभ पंत? सुनकर नहीं होगा यकीन

भारत के वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 5 मैचों में 71 की शानदार औसत से कुल 355 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कनिष्क चौहान रहे, जिन्होंने सीरीज में 8 विकेट लिए।

IND vs ENG 3rd Test: और खतरनाक हुई इंग्लैंड की टीम! जोफ्रा के बाद अब इस घातक गेंदबाज की हुई एंट्री, देखें स्क्वॉड

Advertisement