Home > खेल > 9 साल बाद KL Rahul ने दोहराया ये कारनामा, इंग्लैंड के दिग्गज को छोड़ा पीछे

9 साल बाद KL Rahul ने दोहराया ये कारनामा, इंग्लैंड के दिग्गज को छोड़ा पीछे

KL Rahul Home Century: के एल राहुल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शतक जड़ कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: October 3, 2025 12:17:48 PM IST



kl Rahul: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में जहां पहले दिन भारत के गेंदबाजों कई रिकॉर्ड बनाए. वहीं बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट के दूसरे दिन के केएल राहुल ने शतक जड़ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. के एल राहुल का ये 11वां शतक है.लेकिन इस शतक में खास बात ये है कि घरेलू मैदान पर ये राहुल का  दूसरा शतक है.

के एल राहुल के पहले और दूसरे घरेलू शतक के बीच 3211 दिनों का बहुत बड़ा गैप है. बता दें कि इससे पहले के एल राहुल ने अपना पिछला घरेलू शतक दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेपक में लगाया था. जिसके बाद भारतीय धरती पर एक और शतक के लिए के एल राहुल को नौ साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा. 

राहुल का शानदार प्रदर्शन

के एल राहुल की बल्लेबाजी धैर्य और निरंतरता का एक शानदार उदाहरण थी. जब उन्होंने 100 रन पूरे किए तो उनकी खुशी साफ दिखी. उन्होंने  घर पर अपना दूसरा शतक लगाने के बाद हेलमेट उतारा और टीम का बैज चूमा कर सेलिब्रेट किया.यह उनके लिए और उनके फैंस के लिए एक खास पल था.

बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा पारियां दो घरेलू टेस्ट शतकों के बीच खेलने वाली खिलाड़ियों में राहुल का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में आर अश्विन 36 पारियों के साथ टॉप पर है.सैयद किरणी 32 पारियों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं केएल राहुल 26 पारियों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. साथ ही इस सूची में चंदू बोर्डे, विजय मंजीरेकर, पॉली उमरीगर, कपिल देव और अजिंक्य रहाणे जैसे महान खिलाड़ियों के नाम भी हैं. 

2025 में सबसे ज्यादा रन

के एल राहुल ने इस दौरान एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. के एल राहुल साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं. उन्होने इस मामले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को पीछे छोड़ दिया. केएल राहुल ने ये उपलब्धि  अपने 7वें मैच में हासिल की इस दौरान उन्होंने 649* रन बनाए. टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बने डकेट ने 6 मैचों की 10 पारियों में 602 रन बनाए हैं.  तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के सलामी यशस्वी जायसवाल बल्लेबाज  हैं. उन्होंने 7 मैचों में 479 रन बनाए हैं.

Advertisement