Home > खेल > IND vs SA 2nd ODI: कोहली की विराट पारी! वनडे में ठोक दिया अपना 53वां शतक

IND vs SA 2nd ODI: कोहली की विराट पारी! वनडे में ठोक दिया अपना 53वां शतक

भारत vs साउथ अफ्रीका रायपुर में खेले जा रहे वनडे मुकाबले में कोहली ने अपने ODI करियर का 53वां शतक जड़ दिया है. इस मुकाबले में कोहली और गायकवाड़ की जबरदास्त साझेदारी देखने को मिली.

By: Shivani Singh | Last Updated: December 3, 2025 4:55:18 PM IST



भारत बनाम साउथ अफ्रीका रायपुर में खेले जा रहे दूसरे ODI मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 53वां शतक पूरा कर लिया है. ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने मिलकर अफ्रीकी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. इनदोनों के बीच करीब 150+ रनों की शानदार साझेदारी हुई. हालाँकि ऋतुराज 105 रन बनाकर आउट हो गए वहीँ विराट कोहली ने 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. विराट का इस सीरीज का दुसरा शतक है उन्होंने पहले वनडे मुकाबले में भी शतक जड़ा था.

विराट कोहली ने खेले जा रहे दूसरे वनडे में पारी की शुरुआत छक्का लगाकर की थी. इस दमदार शुरुआत का अंत भी धमाकेदार तरीके से होने वाला है. देखा जाए तो इन दमदार पारियों के जरिए अपने आलोचकों को जवाब दे रहे हैं कि भले कितना भी ट्रोल कर लो हमारी क्लास ख़त्म नहीं कर पाओगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन शतक 

आपको बताते चलें कि विराट ने पिछले तीन मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था, इसके बाद रांची ODI में उन्होंने शतक जमाया और अब रायपुर ODI में भी धमाकेदार शतक जड़कर अपनी ताकत का अपनी बैटिंग क्लास का और अपनी क्षमता का एहसास करवाया है. विराट भले ही सिर्फ एक ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेल रहे हों लेकिन दमदार प्रदर्शन किया है और खुद को आलोचकों के सामने साबित किया है.

IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने पिछले हार का लिया सबक! टीम में किए 3 अहम बदलाव

ODI में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

Player Matches Centuries
Virat Kohli (IND) 307* 52
Sachin Tendulkar (IND) 463  49
Rohit Sharma (IND) 278* 33
Sourav Ganguly (IND/Asia XI)  311 22
Shikhar Dhawan (IND)  167 17

IND vs SA 2nd ODI: ऋतुराज गायकवाड़ ने अफ्रीकी गेंदबाजों का खोल दिया धागा, ठोक दिया पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक

Advertisement