Home > खेल > India vs England: भारत से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड ने लिया बड़ा फैसला, घातक गेंदबाज को Lord’s टेस्ट के लिए टीम में किया शामिल

India vs England: भारत से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड ने लिया बड़ा फैसला, घातक गेंदबाज को Lord’s टेस्ट के लिए टीम में किया शामिल

भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड ने अपनी टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव किया है। बता दें, अब अगला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा और उससे पहले इंग्लैंड ने अपनी गेंदबाजी को मज़बूती देने के लिए खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है।

By: Shivanshu S | Published: July 7, 2025 2:24:32 PM IST



India vs England: भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड ने अपनी टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव किया है। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। बता दें, अब अगला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा और उससे पहले इंग्लैंड ने अपनी गेंदबाजी को मज़बूती देने के लिए खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ गस एटकिंसन को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, गस एटकिंसन चोट की वजह से पहले दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन अब वह फिट होकर मैदान में लौटने के लिए तैयार हैं। इसे लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी कि गस एटकिंसन को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। एटकिंसन ने आखिरी बार 22 मई को जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, लेकिन उस मैच के दौरान उन्हें दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की शिकायत हुई थी। इसी वजह से उन्हें क्रिकेट से कुछ हफ्तों तक दूर रहना पड़ा था।

27 साल के एटकिंसन इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी यूनिट में एक अहम नाम माने जाते हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 12 टेस्ट मैचों में 55 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें, उनकी गेंदबाजी में गति और उछाल दोनों ही हैं, जो उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, लॉर्ड्स के तेज पिच पर उनकी वापसी भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

प्रेस रिलीज में बताया कि गस एटकिंसन के आने से इंग्लैंड की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी. बता दें, उन्होंने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, “इंग्लैंड मेंस टीम के चयन पैनल ने गुरुवार 10 जुलाई से लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया है”.

गौरतलब है कि भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पांचवें दिन पूरी तरह से दबाव में डाल दिया था। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंद दोनों से जबरदस्त खेल दिखाया। अब जब सीरीज बराबरी पर है, तो तीसरा टेस्ट काफी रोमांचक होने वाला है। इंग्लैंड जहां वापसी करने की कोशिश करेगी, वहीं भारत जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा। ऐसे में गस एटकिंसन की वापसी इंग्लिश टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।

Happy Birthday Dhoni: द मैन, द मिथ, द लेजेंड…! यूं ही नहीं बनता कोई Ms Dhoni, जन्मदिन पर जानिए माही के 5 शानदार किरदार

‘मैं जब भी बॉल पकड़ रहा था, उसका ही चेहरा याद आ रहा था…’, 10 विकेट लेने वाले Akash deep ने किया ऐसा खुलासा, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

Advertisement