Home > खेल > विराट के संन्यास लेते ही उनके रिकॉर्ड पर कब्जा करने लगे शुभमन गिल! एजबेस्टन में रचा ऐसा कीर्तिमान, देखते रह गए बड़े-बड़े दिग्गज

विराट के संन्यास लेते ही उनके रिकॉर्ड पर कब्जा करने लगे शुभमन गिल! एजबेस्टन में रचा ऐसा कीर्तिमान, देखते रह गए बड़े-बड़े दिग्गज

शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में 199 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया, जिससे पहली पारी में भारतीय टीम को मजबूती मिली। गिल के प्रदर्शन ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 3, 2025 9:27:30 AM IST



India vs England 2nd test : भारतीय टीम इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन भारत के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। उन्होने अपने शानादार बल्लेबाजी से हर किसी को अपना दिवाना बना लिया। गौरतलब है कि गिल ने अपनी कप्तानी की शुरूआत भी लीड्स टेस्ट में शानदार शतक के साथ की थी। वहीं अब गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में शतक ठोक कर सबको यह बता दिया है कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं। 

199 गेंदों का किया सामना

शुभमन गिल ने  एजबेस्टन टेस्ट में 199 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया, जिससे पहली पारी में भारतीय टीम को मजबूती मिली। गिल के प्रदर्शन ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी पर सवाल उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया।

एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मे टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गिल ने इस चुनौती को स्वीकार किया। और अपने शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को संघर्ष कराया।  अपनी पारी में गिल ने कई शानदार शॉट लगाए और एक छोर से पारी को नियंत्रण में रखा। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की स्विंग और बाउंस का सामना करते हुए कई खूबसूरत शॉट खेले, जिसमें कवर ड्राइव और ऑफ साइड पर चौके शामिल रहे।

टेस्ट करियर का यह 7वां शतक

अपने इस शानदार पारी में गिल ने कुल 12 चौके लगाए।  बता दें, गिल के टेस्ट करियर का यह 7वां शतक है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम कुल 16 शतक हैं।

इस शतकीय पारी के साथ ही शुभमन गिल ने एक खास लिस्ट में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की भी बराबरी कर ली। दरअसल, एजबेस्टन के मैदान पर बतौर भारतीय कप्तान शतक लगाने वाले गिल सिर्फ दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले सिर्फ विराट कोहली ही यह कारनामा कर सके थे। विराट कोहली ने साल 2018 में एजबेस्टन के मैदान पर बतौर कप्तान शतक लगाया था।

पहले दिन का खेल कैसा रहा ?

गिल 114 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने कुल 216 गेंदों का सामना किया। गिल की इस कप्तानी पारी की बदौलत भारतीय टीम पहले दिन 300 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। वहीं यशस्वी जायसवाल एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल रहे। लेकिन वह इस बार शतक से चूक गए। जायसवाल ने 107 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे।

हालांकि केएल राहुल इस पारी में कुछ खास नहीं कर सके। वह 26 गेंदों पर 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 15 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद करुण नायर को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इनके अलावा ऋषभ पंत भी 25 रन से आगे नहीं जा पाए और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे नितीश रेड्डी मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

क्रिस वोक्स ने खेल के पहले दिन इंग्लैंड के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की। क्रिस वोक्स ने 21 ओवर फेंके और 59 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने केएल राहुल और नितीश रेड्डी को अपना शिकार बनाया। वहीं, बेन स्टोक्स ने जायसवाल का विकेट हासिल किया। इनके अलावा ब्रायडन कार्से और शोएब बशीर को 1-1 विकेट मिला। अब खेल का दूसरा दिन काफी अहम होने वाला है। टीम इंडिया की नजर बड़े स्कोर तक पहुंचने पर होगी। वहीं, इंग्लैंड जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी खत्म करना चाहेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच शुभमन गिल के लिए बुरी खबर! ICC ने दिया झटका, ऋषभ पंत को इनाम

Advertisement