India vs Australia Playing Eleven: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम अब बुधवार (29 अक्टूबर, 2025) से टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा. पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा, जिसमें भारत की नजरें मजबूत शुरुआत और मेजबान टीम से बदला चुकता करने पर टिकी होंगी. अगर वनडे टीम से तुलना करें तो टी20 मैच में आठ खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे. टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है, इसके अलावा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भी वापसी होगी.
पूरी तरह बदल जाएगी टी-20 टीम (T20 team will change completely)
एक तरफ जहां वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं. तो वहीं टी-20 मैच में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा, ओपनिंग अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल करेंगे. भारत की पहली टी20 टीम में शामिल नहीं होने वाले 8 खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इनमें से नीतीश और कुलदीप टी20 टीम में हैं, लेकिन उनके शुरुआती मैच में खेलने की संभावना कम है.
यह भी पढ़ें :-
एक कैच की वजह से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे Shreyas Iyer! ICU में हुए भर्ती , क्रिकेट जगत में मचा हंगामा
कैसा होगा भारत का बल्लेबाजी क्रम? (What will be India’s batting order?)
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं, उनके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर उतरेंगे. तिलक वर्मा, जिन्होंने इस प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत की 2025 एशिया कप जीत में अहम भूमिका निभाई है, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. संजू सैमसन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि ऑलराउंडर शिवम दुबे और अक्षर पटेल मध्य क्रम को मजबूती देंगे.
युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा आठवें नंबर पर खेल सकते हैं, जिससे गेंदबाजी में गहराई और अंतिम क्रम में रन बनाने में मदद मिलेगी. वरुण चक्रवर्ती स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जबकि बुमराह और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की जोड़ी बनाएंगे.
पहले टी-20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India’s probable playing XI for the first T20I)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल (Full schedule of India vs Australia T20 series)
| मैच | तारीख | स्टेडियम | मैच शुरू होने का समय |
| पहला टी20 मैच | 29 अक्टूबर | कैनबरा | दोपहर 1:45 बजे भारतीय समयानुसार |
| दूसरा टी20 मैच | 31 अक्टूबर | मेलबर्न | दोपहर 1:45 बजे भारतीय समयानुसार |
| तीसरा टी20 मैच | 2 नवंबर | होबार्ट | दोपहर 1:45 बजे भारतीय समयानुसार |
| चौथा टी20 मैच | 6 नवंबर | गोल्ड कोस्ट | दोपहर 1:45 बजे भारतीय समयानुसार |
| पांचवां टी20 मैच | 8 नवंबर | ब्रिस्बेन (गाबा) | दोपहर 1:45 बजे भारतीय समयानुसार |
यह भी पढ़ें :-