Categories: खेल

India vs Australia, 3rd T-20I Live Streaming: कब, कहां, कैसे देखें तीसरा टी-20 मैच? जानिए इस मुकाबले के जुड़ी पूरी डिटेल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज का पहला टी-20 मैच बारिश में धुल गया था, लेकिन दूसरे मैच में कंगारुओं ने 4 विकेट से जीत दर्ज़ की. अब कब, कहां और किस दिन खेला जाएगा इस सीरीज का तीसरा मुकाबला और आप कैसे फ्री में ले सकते हैं इस मैच का मज़ा?

Published by Pradeep Kumar

IND vs AUS, 3rd T-20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट के मैदान पर खेला जाएगा. 2 नवंबर यानि की रविवार के दिन ये मुकाबला होगा. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टींम ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. सीरीज का पहला मैच जो कि कैनबरा में खेला गया था वो बारिश में धुल गया था. इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में अहम बढ़त हासिल की. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी ज़्यादा अहम हो गया है. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में हर हाल में कमबैक करना चाहेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी बढ़त को और ज़्यादा मजबूत करना चाहेगी.  

बल्लेबाज़ों ने कराया बेड़ागर्क 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से इस मुकाबले को जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने निराश किया और वो इस मैच में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और भारतीय टीम 18.5 ओवर में 125 रनों पर ऑल आउट हो गई. 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर इस चुनौती को पार करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

कब है सीरीज का तीसरा मैच?
2 नवंबर, 2025

कहां खेला जाएगा तीसरा मुकाबला?
होबार्ट के मैदान पर 

कितने बजे शुरू होगा तीसरा टी-20 मैच?
तीसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा.

टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टॉस कितने बजे होगा?
भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे तीसरे मैच का टॉस होगा.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS, 2nd T-20I: मेलबर्न में टीम इंडिया का लकी चार्म भी ना आया काम, कुछ ऐसे हुआ सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी का काम…

IND vs AUS टी20 सीरीज का तीसरा मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा?
स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मैच आप देख सकते हैं.

तीसरा मैच की ओटीटी पर लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे ?
जियो हॉटस्‍टार पर भारत-ऑस्‍ट्रेलिया टी20 सीरीज का तीसरा मैच मोबाइल पर लाइव स्‍ट्रीमिंग के जरिए देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कुलदीप यादव ने मेलबर्न में किया कमाल, भारत की हार के बावजूद बने नंबर-1 गेंदबाज़!

Pradeep Kumar

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026