IND vs AUS, 3rd T-20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट के मैदान पर खेला जाएगा. 2 नवंबर यानि की रविवार के दिन ये मुकाबला होगा. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टींम ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. सीरीज का पहला मैच जो कि कैनबरा में खेला गया था वो बारिश में धुल गया था. इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में अहम बढ़त हासिल की. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी ज़्यादा अहम हो गया है. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में हर हाल में कमबैक करना चाहेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी बढ़त को और ज़्यादा मजबूत करना चाहेगी.
बल्लेबाज़ों ने कराया बेड़ागर्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से इस मुकाबले को जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने निराश किया और वो इस मैच में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और भारतीय टीम 18.5 ओवर में 125 रनों पर ऑल आउट हो गई. 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर इस चुनौती को पार करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
कब है सीरीज का तीसरा मैच?
2 नवंबर, 2025
कहां खेला जाएगा तीसरा मुकाबला?
होबार्ट के मैदान पर
कितने बजे शुरू होगा तीसरा टी-20 मैच?
तीसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा.
टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टॉस कितने बजे होगा?
भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे तीसरे मैच का टॉस होगा.
IND vs AUS टी20 सीरीज का तीसरा मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच आप देख सकते हैं.
तीसरा मैच की ओटीटी पर लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे ?
जियो हॉटस्टार पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का तीसरा मैच मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कुलदीप यादव ने मेलबर्न में किया कमाल, भारत की हार के बावजूद बने नंबर-1 गेंदबाज़!

