India Tour Of Bangladesh: भारत बनाम बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज अगस्त में होने वाली है लेकिन अब उसपर सस्पेंस की तलवार झूलने लगी है। दरअसल टीम इंडिया को बांग्लादेश जाकर 17 अगस्त से 3 वनडे और 3 टी20I मैच खेलने हैं, लेकिन जिस दोनों देशों के बीच जिस तरह के राजनीतिक संबंध हैं उसकी वजह से इस दौरे को लेकर संशय बरकरार है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बड़ा बयान देकर इस पूरे मामले पर स्थिति साफ करने की कोशिश की है।
बीसीसीआई सरकार से बात कर रही है?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस दौरे को लेकर अपनी सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस सीरीज को लेकर दोनों बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है और दोनों बोर्ड सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
अमीनुल इस्लाम ने कहा, “बीसीसीआई के साथ हमारी अच्छी बातचीत चल रही है। जरूरी नहीं है कि यह सीरीज अगस्त-सितंबर में ही हो, अगर सरकार अभी मंजूरी नहीं देती है तो हम भविष्य में किसी और समय इस सीरीज का आयोजन करेंगे।” अमीनुल ने 30 जून को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आयोजित बोर्ड की 19वीं बैठक के बाद यह बात कही।
प्रस्तावित कार्यक्रम क्या है?
अगर भारत इस सीरीज को खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करता है, तो भारत को इस कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश में मैच खेलने होंगे,
वन डे सीरीज
- 17 अगस्त – पहला वनडे (मीरपुर)
- 20 अगस्त – दूसरा वनडे (मीरपुर)
- 23 अगस्त – तीसरा वनडे (चटगांव)
टी20 इंटरनेशनल
- 26 अगस्त – पहला टी20आई (चटगांव)
- 29 अगस्त – दूसरा टी20आई (मीरपुर)
- 31 अगस्त – तीसरा टी20आई (मीरपुर)
बांग्लादेश के लिए मेजबानी का पहला मौका?
यह पहली बार होता जब बांग्लादेश अपने घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलता। इससे पहले दोनों देशों के बीच आखिरी टी20 सीरीज 2024 में भारत में खेली गई थी, जहां बांग्लादेश को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।