Home > खेल > IND vs SA, 2nd Test, Playing 11: दूसरे टेस्ट के लिए बदली इंडिया की प्लेइंग इलेवन, गंभीर देंगे तूफानी खिलाड़ी को मौका!

IND vs SA, 2nd Test, Playing 11: दूसरे टेस्ट के लिए बदली इंडिया की प्लेइंग इलेवन, गंभीर देंगे तूफानी खिलाड़ी को मौका!

IND vs SA: इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये इस मैदान पर होने वाला पहला टेस्ट मैच में होगा. ऐसे में सीरीज़ के इस दूसरे मुकाबले में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?

By: Pradeep Kumar | Published: November 20, 2025 1:23:35 PM IST



IND vs SA, 2nd TEST, Playing 11: भारत और द.अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया था. जहां भारतीय बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और द.अफ्रीका ने दो मैचों की इस सीरीज़ में अजेय बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में अब इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये इस मैदान पर होने वाला पहला टेस्ट मैच में होगा. ऐसे में सीरीज़ के इस दूसरे मुकाबले में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?  

कौन लेगा गिल की जगह?  

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. बीच टेस्ट मैच में ही उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. हालांकि अब ये साफ हो गया है कि गिल दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. मतलब साफ है कि ऋषभ पंत सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. अब बड़ा सवाल ये है कि दूसरे टेस्ट मैच में कौन लेगा शुभमन गिल की जगह? गौतम गंभीर एंड कंपनी गिल की जगह पर किसे प्लेइंग इलेवन में जगह देगी? वैसे टीम इंडिया के पास ऑप्शंस की कमी नहीं है. साईं सुदर्शन के अलावा देवदत्त पडिक्कल का विकल्प भारतीय टीम के पास मौजूद है. अब तो नीतीश कुमार रेड्डी भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. 

कैसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11?

गुवाहाटी में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव करेगी ये तो तय ही है, क्योंकि कप्तान गिल नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह किसी एक खिलाड़ी को तो मौका मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार रेड्डी को ही प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि नीतीश एक ऑलराउंडर हैं वो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी अपना योगदान दे सकते हैं. ऐसे में भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में हमें बदलाव देखने को मिलेगा. क्योंकि गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं. इसके अलावा भारतीय टीम एक बार फिर से वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेज सकती है.

IND vs SA:दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, के एल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें- Day-Night Test vs Normal Test: नॉर्मल टेस्ट से कैसे अलग है डे-नाइट मैच? जानिए 4-4 बड़े अंतर

IND vs SA हेड टू हेड रिकॉर्ड

द.अफ्रीका की टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब द.अफ्रीकी टीम की नज़र सीरीज सील करने पर हैं. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया इस सीरीज को 1-1 से बराबर करने के मंसूबों के साथ मैदान पर उतरने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच भारत में हुए टेस्ट मैचों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड एक दम शानदार रहा है. भारत की समजमीं पर द.अफ्रीकी टीम के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो, प्रोटियाज का रिकॉर्ड भारत में काफी खराब रहा है. द.अफ्रीका ने भारत में अभी तक 20 मैच खेले हैं और इन 20 मुकाबलों में से सिर्फ 6 में जीत मिली है को वहीं 11 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 3 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं.   

ये भी पढ़ें-IND vs SA, 2nd Test Pitch Report: गुवाहाटी में बल्लेबाज़ों का होगा बोलबाला या फिर गेंदबाज़ उड़ाएंगे गर्दा, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज़?

Advertisement