Home > खेल > IND vs SA, 2nd Test Pitch Report: गुवाहाटी में बल्लेबाज़ों का होगा बोलबाला या फिर गेंदबाज़ उड़ाएंगे गर्दा, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज़?

IND vs SA, 2nd Test Pitch Report: गुवाहाटी में बल्लेबाज़ों का होगा बोलबाला या फिर गेंदबाज़ उड़ाएंगे गर्दा, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज़?

IND vs SA: इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया जहां भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. कैसा रहेगा गुवाहाटी की पिच का मिजाज़?

By: Pradeep Kumar | Published: November 19, 2025 2:47:08 PM IST



IND vs SA, 2nd Test Pitch Report: भारत और द.अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया था. जहां भारतीय बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और द.अफ्रीका ने दो मैचों की इस सीरीज़ में अजेय बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में अब इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये इस मैदान पर होने वाला पहला टेस्ट मैच में होगा. तो गुवाहाटी में कैसा रहेगा पिच का मिज़ाज, बारसापारा स्टेडियम में बल्लेबाज़ों का होगा बोलबाला या फिर गेंदबाज़ उड़ाएंगे गर्दा? चलिए जानते हैं.

क्या कहते हैं बारसापारा के आंकड़े? 

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में ये पहला टेस्ट मैच होगा. हालांकि इस मैदान पर वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. ऐसे में यहां की पिच पर उछाल, गति और टर्न तीनों का मिश्रण देखने को मिलता है. यहां की पिच पर हम वनडे क्रिकेट में 373 रन बनते हुए देख चुके हैं. वहीं T-20I में 230 से ज़्यादा रन चेज़ होते हुए देखे हैं. बारसापारा स्टेडियम में अब तक 8 वनडे खेले गए हैं. इन 8 मैचों के आंकड़ों के मुताबिक इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी और चेज़ करने वाली टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं. इस मैदान पर औसत स्कोर की बात करें तो पहली पारी का एवरेज स्कोर 225 रन है. वहीं चेज़ करते हुए औसत स्कोर 183 रनों का है.  

बारसापारा स्टेडियम के 8 वनडे मैचों के आंकड़े

पहली बल्लेबाज़ और चेज़ करते हुए- 4-4 जीत

औसत स्कोर पहली पारी: 225

औसत स्कोर दूसरी पारी: 183

कैसा रहेगा गुवाहाटी की पिच का मिजाज़?

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिनों में ही खत्म हो गया. इस वजह से पहले मैच की पिच को लेकर हुए काफी विवाद भी हुआ, लेकिन अब दूसरे मैच से पहले पिच क्यूरेटर के मुताबिक बारसापारा की पिच पर ज्यादा गति, ज्यादा उछाल के साथ-साथ गति के साथ टर्न भी देखने को मिलेगा. इन सबको मिलाकर देखा जाए तो यह एक ऐसी पिच नज़र आती है जहां पर पहले दिन से टर्न देखने को नहीं मिलेगा. ऐसे में इस पिच पर आपको धीरे-धीरे बदलाव होते हुए नज़र आ सकता है.

ऐसे में शुरुआत के पहले दो दिन बल्लेबाज़ों के पास रन बनाने का मौका रहेगा. बारसापारा की पिच पर उछाल अच्छा होगा बल्लेबाज़ों के पास स्ट्रोक प्ले का मौका होगा. वहीं दूसरी तरफ तेज़ गेंदबाज़ों के पास भी गेंद को सीम और स्विंग कराने का मौका होगा और वो टेस्ट मैच वाली लैंथ से बल्लेबाज़ों को परेशान करते हुए नज़र आ सकते हैं. 

Guwahati_Barsapara pitch_ind vs sa test

ये भी पढ़ें- IND vs SA, 2nd Test Match: Shubman Gill को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस! Team India में तूफानी ऑलराउंडर की एंट्री

तीसरे और चौथे दिन दिखेगा स्पिनर्स का दबदबा

जैसे-जैसे ये मुकाबला आगे बढ़ता जाएगा पिच के क्रैक्स खुलेंगे और स्पिन गेंदबाज़ों का दबदबा बढ़ता चला जाएगा. हालांकि खुरदुरी मिट्टी की वजह से हमें रिवर्स स्विंग भी देखने को मिल सकती है. इसी वजह से गुवाहाटी की पिच ना तो बिल्कुल फ्लैट होगी और ही एकदम रैंक टर्नर होगी. ऐसे में आप इसे एक स्पोर्टिंग विकेट कह सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Asia Cup Rising Stars 2025 Tournament: सेमीफाइनल में पहुंचे भारत-पाकिस्तान,अब किससे होगी इंडिया की फाइट? जानिए पूरा समीकरण 

Advertisement