Home > खेल > IND VS ENG 5th Test: अंतिम टेस्ट से बाहर हुआ इंग्लैंड का सबसे खतरनाक गेंदबाज, जश्न मानाने लगें भारतीय फैंस

IND VS ENG 5th Test: अंतिम टेस्ट से बाहर हुआ इंग्लैंड का सबसे खतरनाक गेंदबाज, जश्न मानाने लगें भारतीय फैंस

IND VS ENG 5th Test:इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। खेल के पहले दिन फ़ील्डिंग करते समय उन्हें चोट लग गई थी। यह चोट गंभीर है और अब वह मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

By: Divyanshi Singh | Published: August 1, 2025 3:17:31 PM IST



IND VS ENG 5th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया को जो दर्द सहना पड़ा था, अब इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में भी वही दर्द सहना पड़ेगा। दरअसल, इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपने अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स को खो दिया है। क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट के पहले दिन फ़ील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी जाँच की गई और अब मेडिकल टीम ने उन्हें अनफ़िट घोषित कर दिया है। यानी क्रिस वोक्स अब ओवल टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएँगे।

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

क्रिस वोक्स का बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़े झटके जैसा है क्योंकि यह टीम सिर्फ़ चार गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरी है और अब वोक्स के चोटिल होने से यह संख्या घटकर तीन रह गई है। बड़ी बात यह है कि वोक्स ओवल की पिच पर काफ़ी ख़तरनाक साबित हो रहे थे। उन्होंने केएल राहुल का विकेट भी लिया था, लेकिन अब यह खिलाड़ी गेंदबाज़ी नहीं कर पाएगा, जिससे इंग्लैंड को बड़ा नुकसान होना तय है। हालाँकि, वोक्स टीम की ज़रूरत के हिसाब से बल्लेबाज़ी करने उतर सकते हैं। जैसे ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में चोट के बावजूद बल्लेबाज़ी करने उतरे थे।

टेस्ट सीरीज़ बेहद ख़राब

क्रिस वोक्स के लिए यह टेस्ट सीरीज़ बेहद ख़राब रही। इंग्लैंड में उनकी स्विंग के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज़ पानी पीते नज़र आते थे, लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। क्रिस वोक्स ने इस टेस्ट सीरीज़ में सिर्फ़ 11 विकेट लिए हैं और उनका गेंदबाज़ी औसत 50 से ज़्यादा है। वोक्स इस सीरीज़ में बल्ले से कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए और अब पिछले मैच में उन्हें एक दर्दनाक चोट लग गई।

Advertisement