Categories: खेल

IND vs AUS, First T-20I, Canberra: पहले T-20I में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी? जानिए कैसी रहेगी कैनबरा की पिच?

IND vs AUS: 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 28 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा. टी-20 सीरीज में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. ऐसे में पहले टी-20 मैच में कैसा रहेगा मौसम और कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

Published by Pradeep Kumar

IND vs AUS First T-20I Pitch Report: टीम इंडिया का अगला मिशन है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना. इस सीरीज का पहला मैच 28 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टी-20 सीरीज में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. इससे पहले वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल के कंधों पर थी. वनडे सीरीज में भारतीय टीम को शुरुआती दो मैच हारने की वजह से सीरीज गंवानी पड़ी थी, लेकिन अब बारी है टी-20 की. ऐसे में भारतीय टीम वनडे सीरीज की हार का बदला टी-20 सीरीज जीतकर लेना चाहेगी. लेकिन अब सवाल ये है कि सीरीज के पहले मैच में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

कैसी रहेगी कैनबरा की पिच?

टी-20 सीरीज का पहला मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा. कैनबरा की ये पिच बल्ले और गेंद के बीच बेहतरीन संतुलन के लिए जानी जाती है. इस विकेट से शुरुआत में अच्छी गति और उछाल रहता है, जिससे तेज गेंदबाजों को नई गेंद से कुछ मदद मिलती है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच समतल होती जाती है, जिससे बल्लेबाज खुलकर अपने शॉट खेल सकते हैं. स्पिनरों को भी बाद में खासकर दूधिया रोशनी में मदद मिल सकती है. इस मैदान पर पहली पारी का का औसत स्‍कोर 170-180 के आसपास रहता है. तो ऐसे में आप इसे एक स्पोर्टिंग विकेट कह सकते है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

कैनबरा में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच के लिए मौसम साफ और सुहावना रहेगा. शाम को तापमान 13°C के आसपास रहेगा. बारिश की संभावना ना के बराबर है. तो ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला ये मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि दोनो ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav के अस्त होने का आ गया समय? टीम से होंगे बाहर!

IND vs AUS, T-20I सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और जितेश शर्मा (विकेटकीपर).

ऑस्ट्रेलिया
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश हेजलवुड, जोश फिलिप, नाथन एलिस, तनवीर संघा और बेन ड्वारशुइस.

ये भी पढ़ें- IND VS AUS: अगर बारिश के कारण रद्द हो गया सेमीफाइनल, तो किसे मिलेगी विश्व कप ग्रैंड फिनाले की टिकट, जानें क्या कहता है ICC…

Pradeep Kumar

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026