Home > खेल > Hardik Pandya की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, क्या द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में होगी वापसी? VIDEO

Hardik Pandya की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, क्या द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में होगी वापसी? VIDEO

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि उन्हें एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी. इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया. लेकिन अब पांड्या की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 6, 2025 6:01:26 PM IST



Hardik Pandya Fitness Update: द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी भी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन होना बाकी है. ऐसा माना जा रहा है कि टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हो सकती है, क्योंकि हार्दिक पांड्या ने चोट से उबरते हुए दमदार वापसी के संकेत दिए हैं. हार्दिक ने द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हार्दिक पांड्या जिम के अलावा अब पिच पर भी पसीना बहाते हुए नज़र आए हैं.

हार्दिक ने दिए दमदार वापसी के संकेत

हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें वो जिम में पसीना बहाते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पिच पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं क्योंकि अगर हार्दिक द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो फिर ये दमदार ऑलराउंडर हमें फिर से मैदान पर दिखाई दे सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से क्यों बाहर है पांड्या?

हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि उन्हें एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी. इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि इस दौरान हार्दिक पांड्या अपनी चोट से रिकवर करने की कोशिश कर रहे थे और अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया से जो वीडियो शेयर किए हैं उन्हें देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अब वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं और द.अफ्रीका सीरीज के लिए तैयारियों में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें-      

कैसा रहा है द.अफ्रीका के खिलाफ पांड्या का रिकॉर्ड?

द. अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पांड्या ने अभी तक द.अफ्रीका के खिलाफ 24 व्हाइट बॉल मैच खेले हैं. इन 24 मैचों में 8 वनडे हैं और 16 T20I मुकाबले शामिल हैं. हालांकि इन 24 मैचों में पांड्या का प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि उन्होंने एक अर्धशतक भी नहीं लगाया है. इन 24 मुकाबलों में उन्होंने 300 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. पांड्या ने सिर्फ 272 रन ही बनाए हैं. द. अफ्रीका के खिलाफ खेले 8 वनडे में हार्दिक ने 13.66 की मामूली औसत से सिर्फ 41 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 15 रन रहा है. इस दौरान गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट झटके हैं. ठीक ऐसे ही हाल द. अफ्रीका के खिलाफ 16 T20I में भी रहा है. टी-20 के 16 मैचों में द.अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 231 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 46 रन का है. T20I में उन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ 11 विकेट लिए हैं. ऐसे में द.अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ये टी-20 सीरीज हार्दिक पांड्या के लिए काफी अहम रहने वाली है और अगर इस सीरीज में उनका सेलेक्शन होता है तो वो अपने इस खराब प्रदर्शन को जरुर सुधारना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें-

Advertisement