Happy Birthday Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और आज उनका जन्मदिन है। माही के नाम से मशहूर धोनी ने न सिर्फ टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक जीतें दिलाईं, बल्कि भारतीय क्रिकेट को एक नई पहचान भी दी। जहां ज्यादातर लोग धोनी की ट्रॉफियों वाली उपलब्धियों को जानते हैं, वहीं उनके कुछ ऐसे अनमोल किरदार भी हैं, जो उन्हें एक लेजेंड बनाते हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं एमएस धोनी के 5 ऐसे रूप, जिनसे साबित होता है कि ‘यूँ ही कोई धोनी नहीं बनता’।
1. धोनी मैजिक
एमएस धोनी का मैदान पर खास रणनीति बनाने में मास्टर होना तो सब जानते हैं। चाहे 2007 टी20 वर्ल्ड कप में जोगिंदर शर्मा को आखिरी ओवर देना हो, या 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अश्विन से आखिरी ओवर कराना, माही ने हर बार अपने फैसलों से मैच का रुख बदल बदला है। बता दें, उनका फिनिशिंग स्टाइल लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। बता दें, 2011 वर्ल्ड कप फाइनल का वो मैच विनिंग छक्का आज भी लोगों के दिल में बसा है।
2. गॉड गिफ्टेड विकेटकीपर-बल्लेबाज
एमएस धोनी ने अपने करियर में सिर्फ विकेट के पीछे ही नहीं, बल्ले से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने रन आउट और स्टंपिंग को नई ऊंचाई दी है। बता दें, 0.08 सेकंड में स्टंप करना, 195 स्टंपिंग का रिकॉर्ड, ये सब उनकी खासियत को दर्शाता है। इसके अलावा 183 बेस्ट स्कोर, 10,000+ रन और 84 बार नाबाद रहना बताता है कि वे फिनिशिंग मास्टर थे। विकेट के पीछे से मैच पलटने के लिए उन्हें खास जाना जाता है। वहीं, हारा हुआ मैच कैसे जीता है, ये उन्होंने सभी को करके दिखाया।
3. लेजेंड मास्टर
वनडे में श्रीलंका के खिलाफ एमएस धोनी की 183 रनों की पारी ने सबका ध्यान खींचा और देखते ही देखते “माही-माही” के नारे हर स्टेडियम में गूंजने लगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 224 रनों की शानदार पारी ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में नई पहचान दिलाई। आईपीएल में भी एमएस धोनी का जलवा फैंस के सर चढ़कर बोलता है। बता दें, मैच किसी भी मैदान पर हो पर येलो आर्मी धोनी को देखने हर जगह उमड़ पड़ती है।
4. माही की विरासत
उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने हर ट्रॉफी जीती है। बता दें, एमएस धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं. वहीं, उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने युवाओं को मौका देकर टीम को भविष्य के लिए तैयार किया। उनके फैसले मैदान के बाहर भी प्रेरणा बनते हैं।
5. कोहली से लेकर रोहित तक सबने धोनी से सीखी कप्तानी
एमएस धोनी सिर्फ खिलाड़ी नहीं, एक स्कूल हैं। हर युवा उनसे कुछ सीखना चाहता है, फिर चाहें वो कप्तानी, कीपिंग हो या मैदान पर कूल रहकर मैच अपने पाले में करना हो। बता दें, विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे कप्तानों की नींव एमएस धोनी ने ही रखी थी। धोनी हमेशा से युवा प्लेयर्स को आगे रखा है। वहीं, मैच के दौरान गुस्से पर कंट्रोल करना, शांत दिमाग, मैदान पर कभी बहस नहीं, सिर्फ काम और जीत की सोच, यही चीज़ें हैं जो धोनी को ‘कैप्टन कूल’ बनाते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी एक खिलाड़ी नहीं, एक भावना हैं। उनका करियर, सोच और शख्सियत करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। और यही वजह है कि माही जैसा कोई दूसरा नहीं होगा।