Categories: खेल

हॉकी एशिया कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तानी टीम या नहीं… संशय बरकरार, बिहार में होगा टूर्नामेंट

बता दें कि हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच आयोजित होगा। बता दें कि यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए एक क्वालिफाइंग प्रतियोगिता है, जिसमें एशिया की शीर्ष-8 टीमें हिस्सा लेंगी।

Published by Jaydeep Chikhaliya

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच मौजदा तनाव को देखते हुए पाकिस्तानी टीम के हॉकी एशिया कप में आने को लेकर संशय बरकरार है। बता दें कि यह टूर्नामेंट बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच आयोजित होगा। बता दें कि यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए एक क्वालिफाइंग प्रतियोगिता है, जिसमें एशिया की शीर्ष-8 टीमें हिस्सा लेंगी।

हॉकी इंडिया ने क्या कहा

हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल भोलानाथ सिंह ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी या नहीं, इस पर अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी।

भोलानाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला और भारत की ओर से चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर के बाद वर्तमान स्थिति को देखते हुए किसी भी निर्णय पर पहुंचना काफी कठिन है।

उन्होंने आगे कहा कि टूर्नामेंट के शुरू होने में अभी करीब तीन महीने का वक्त बाकी है। हम सब हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार हमें जो भी निर्देश देगी, हम सब उसका पालन करेंगे।

Jaydeep Chikhaliya
Published by Jaydeep Chikhaliya

Recent Posts

भारत ने जीता मैच, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम; कौन-कौन रहे हीरो?

INDIA VS SA T20I Series: भारत ने आखिरी मैच को 30 रनों से जीतकर सीरीज…

December 19, 2025