Home > खेल > टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ 300 रन ठोकने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, आखिरी वाला था गेंदबाजों के लिए काल, मैदान पर उतरते ही कांप उठते थे गेंदबाज

टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ 300 रन ठोकने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, आखिरी वाला था गेंदबाजों के लिए काल, मैदान पर उतरते ही कांप उठते थे गेंदबाज

Fastest Triple Century in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में कुछ बल्लेबाजों ने बड़ी तेजी से 300 रन बनाने का कारनामा किया है। जानिए उन 5 बल्लेबाजों की लिस्ट जिन्होंने टेस्ट इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक लगाया है।

By: Deepak Vikal | Published: July 8, 2025 2:10:05 PM IST



Fastest Triple Century in Test Cricket: इन दिनों वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में अपने तिहरे शतक के कारण सुखिर्यों में बने हुए हैं। वो ब्रायन लारा के 401 रन के विश्व रिकॉर्ड के करीब थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उसे पूरा नहीं किया और पारी घोषित कर दी। जबकि कई बल्लेबाज उसकी चाह में उस रिकॉर्ड तक पहुंचें लेकिन उसे पूरा नहीं कर सके। इस दौरन वो अपनी पारी में तेज तर्रार रफ्तार से खेले और चौको-छक्कों की बरसात कर दी। चलिए आज आप को ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने तेज गति से अपना तिहरा शतक पूरा किया।

मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर मैथ्यू हेडन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 362 गेंदों में तिहरा शतक बनाया था। इस पारी को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी के तौर पर जाना जाता है। इस पारी में उन्होंने शानदार 380 रन बनाए थे।

वैली हैमंड

1933 में वैली हैमंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 355 गेंदों में 300 रन पूरे किए थे। उस दौर में जहां रन बनाने की गति धीमी थी, हैमंड की यह पारी काफी तेज मानी जाती थी। उन्होंने अपनी तकनीक और टाइमिंग से यह कारनामा किया।

हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के युवा स्टार हैरी ब्रूक ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी अंदाज में 310 गेंदों में 300 रन पूरे किए। यह पारी इंग्लैंड के टेस्ट खेलने के आक्रामक अंदाज यानी ‘बज़बॉल’ का बेहतरीन उदाहरण थी। ब्रूक ने इस पारी से खुद को दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार कर लिया।

वियान मुल्डर

हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में वियान मुल्डर ने नाबाद 367 रनों की यादगार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 49 चौके और 4 छक्के यानी कुल 53 चौके लगाए। उन्होंने अपना तिहरा शतक मात्र 297 गेंदों में पूरा किया।

India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट में खुद पर भारी पड़ेगा इंग्लैंड का दांव? पिच प्लानिंग से बढ़ा रोमांच, बुमराह की होगी वापसी!

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कमाल किया था। उन्होंने महज 278 गेंदों में 300 रन पूरे किए और टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड बनाया। सहवाग की यह पारी चौकों और छक्कों से भरी हुई थी। आज भी कोई खिलाड़ी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।

कोच Gautam Gambhir के समर्थन में उतरे yuvraj singh के पिता, बोले – “उनके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलना चाहिए”

Advertisement