Home > खेल > England Won Lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को मिली हार, 22 रन से जीता इंग्लैड

England Won Lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को मिली हार, 22 रन से जीता इंग्लैड

England Won Lords Test: टीम इंडिया की लॉर्ड्स में 39 साल बाद इतिहास दोहराने से चूक गई। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

By: Deepak Vikal | Last Updated: July 14, 2025 9:45:04 PM IST



England Won Lords Test: टीम इंडिया की लॉर्ड्स में 39 साल बाद इतिहास दोहराने से चूक गई। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। 5 दिनों तक चले इस मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को इंग्लैंड पर जीत के लिए 135 रन और बनाने थे, लेकिन शीर्ष और मध्यक्रम की नाकामी ने उसे मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर आक्रामक साझेदारियां कीं और टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन आखिरकार सफलता इंग्लैंड को मिली।

दोनों टीमें बराबरी की टक्कर

10 जुलाई को लॉर्ड्स में शुरू हुए इस मैच के पहले चार दिन जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और दोनों टीमें बराबरी की टक्कर की रहीं। यह रोमांच आखिरी दिन तक पहुंच गया, जहां मैच का नतीजा तय था। इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ एक बार 1986 में जीत हासिल की थी। ऐसे में 39 साल पुराना इतिहास दोहराने का मौका था लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

टीम इंडिया चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी, जबकि सिर्फ 58 रन बने थे। यहीं से टीम इंडिया की जीत मुश्किल लगने लगी थी। फिर भी, सबकी निगाहें केएल राहुल पर टिकी थीं, जो चौथे दिन 33 रनों पर नाबाद लौटे थे। आखिरी दिन उनके साथ बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत उतरे और उनका पुराना इतिहास देखकर भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें धरी की धरी रह गईं। लेकिन आखिरी दिन के तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने एक शानदार गेंद पर पंत को बोल्ड कर इन उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। तीन ओवर बाद बेन स्टोक्स ने राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत की उम्मीदों को खत्म कर दिया।

End vs Eng 3rd Test: लॉर्ड्स में यह अंपायर बना भारत का दुश्मन? आर अश्विन ने खोल दी पोल, मचा हडकंप

बचे 2 विकेट ने गेम को लंबा खींचा

इसके बाद, वाशिंगटन सुंदर को भी पवेलियन लौटने में ज़्यादा देर नहीं लगी, जिन्हें आर्चर ने अपनी ही गेंद पर डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपककर वापस पवेलियन भेज दिया। सिर्फ़ 82 रनों पर 7 विकेट गिरने के साथ ही हार तय थी। हालांकि, इस दौरान रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच 30 रनों की साझेदारी ने कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन पहले सत्र के आखिरी ओवर में क्रिस वोक्स ने रेड्डी को पवेलियन वापस भेज दिया। लंच के बाद दूसरे सत्र में बाकी बचे 2 विकेट ने गेम को लंबा खींचा और लेकिन टीम इंडिया 170 रनों पर ऑलआउट हो गई।

End vs Eng 3rd Test: लॉर्ड्स में यह अंपायर बना भारत का दुश्मन? आर अश्विन ने खोल दी पोल, मचा हडकंप

Advertisement