Home > खेल > चौथा टेस्ट कब और कहां भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, जानें मुकाबले की से जुड़ी हर डिटेल

चौथा टेस्ट कब और कहां भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, जानें मुकाबले की से जुड़ी हर डिटेल

England vs India 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में मेज़बान इंग्लैंड अब आगे चल रहा है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने भारत को 22 रनों से हरा दिया। अब इंग्लैंड सीरीज़ में 2-1 से आगे है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

By: Deepak Vikal | Published: July 17, 2025 6:36:23 PM IST



England vs India 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में मेज़बान इंग्लैंड अब आगे चल रहा है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने भारत को 22 रनों से हरा दिया। अब इंग्लैंड सीरीज़ में 2-1 से आगे है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

मैच के बीच आठ दिनों का अंतर

भारत और इंग्लैंड के बीच अगले टेस्ट मैच के बीच आठ दिनों का अंतर है। अब दोनों टीमें 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैच खेलेंगी। दोनों टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़ेंगी। भारतीय समय के अनुसार, यह मैच भी दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं, मैच का टॉस दोपहर 3 बजे होगा। टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। आप मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं। इस टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी।

प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को चटाई धूल, 39 चाल में दिखाया बाहर का रास्ता, अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंचे

यह रहा है सीरीज का हाल

लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए इस पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत लिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने बर्मिंघम में अंग्रेजों को 336 रनों से हराया। फिर लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने आखिरी दिन 22 रनों से जीत लिया। अब इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे दोनों टेस्ट हर हाल में जीतने होंगे। जबकि इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक टेस्ट जीतना है।

ये क्या कर बैठी Mohammed Shami  की बेटी, स्टार क्रिकेटर के बेटी के खिलाफ केस दर्ज, मामला जान दंग रह गए लोग

Advertisement