Home > खेल > दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की Playing XI का ऐलान, इस घातक गेंदबाज पर बड़ा अपडेट, खुशी से झूम उठेंगे भारतीय फैंस

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की Playing XI का ऐलान, इस घातक गेंदबाज पर बड़ा अपडेट, खुशी से झूम उठेंगे भारतीय फैंस

England Playing XI Announced For 2nd Test: इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। कयास लगाए जा रहे थे कि जोफ्रा आर्चर बर्मिंघम टेस्ट में खेल सकते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।

By: Deepak Vikal | Last Updated: June 30, 2025 8:49:08 PM IST



England Playing XI Announced For 2nd Test: इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे थे कि जोफ्रा आर्चर बर्मिंघम टेस्ट में खेल सकते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

दूसरे टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर पारिवारिक इमरजेंसी के चलते सोमवार को ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। बताया गया कि आर्चर मंगलवार को इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे। पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले आर्चर को दूसरे मैच से पहले इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था। आर्चर पिछले कई सालों से कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं और उन्होंने पिछले चार सालों से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

जसप्रीत बुमराह बाहर हो सकते हैं

लीड्स टेस्ट को याद करें तो इंग्लैंड टीम के हीरो बेन डकेट रहे थे, जिन्होंने पहली पारी में 62 और दूसरी में 149 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम इस बार अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव कर सकती है। खास तौर पर जसप्रीत बुमराह को लेकर खबरें हैं कि वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3,000 रन पूरे करने की कगार पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में 2,927 रन बनाए हैं। 73 रन बनाते ही वह टेस्ट फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 3,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

मिट्टी में मिल जाएगा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा भी छूट जाएंगे पीछे, इतिहास रचने से एक कदम दूर Yashasvi Jaiswal

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 

जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

‘सत्ता, पैसे और शोहरत के दम पर…’, संगीन होता जा रहा है यश दयाल का शोषण केस, नए खुलासों में बुरी तरह फंसा RCB क्रिकेटर?

Advertisement