Ind vs SA 1st Test: ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की करारी हार के बाद पिच को लेकर उठे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. दोनों टीमें दोनों पारियों में 200 से ज़्यादा का स्कोर नहीं बना पाईं और 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत सिर्फ़ 93 रनों पर ढेर हो गया. हार के बाद, ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर काफ़ी चर्चा हुई है और कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसे टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए ख़तरनाक बताते हुए इसकी आलोचना की है. मुखर्जी ने कहा कि पिच बिल्कुल भी ख़राब नहीं थी और उन्होंने साफ़ किया कि उन्होंने वैसा ही किया जैसा उन्हें निर्देश दिया गया था.
क्या कहा सुजन मुखर्जी ने?
टाइम्स नाउ बांग्ला को दिए एक इंटरव्यू में मुखर्जी ने कहा कि यह पिच बिल्कुल भी ख़राब नहीं है. मुखर्जी ने आगे कहा कि मुझे पता है कि हर कोई इस पिच पर सवाल उठा रहा है. सच कहूं तो, मुझे पता है कि टेस्ट के लिए पिच कैसे तैयार की जाती है. मैंने ठीक यही किया. मैंने निर्देशों के मुताबिक ही किया. मैं इस बारे में नहीं सोचता कि दूसरे क्या कहते हैं. हर कोई सब कुछ नहीं जानता. इसलिए मैं अपना काम पूरी लगन से करता हूं और भविष्य में भी ऐसा ही करता रहना चाहता हूं.
इससे पहले, भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने रविवार को आलोचनाओं से घिरे ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर का समर्थन किया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने बल्लेबाजों की दबाव झेलने और चुनौतीपूर्ण पिच पर रन बनाने में नाकामी पर अफसोस जताया.
दक्षिण अफ्रीका ने 124 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए भारत को 30 रनों से करारी शिकस्त दी. उसने घरेलू टीम को दूसरी पारी में 93 रनों पर आउट करके मैच 3 दिन से भी कम समय में समाप्त कर दिया. इस नतीजे के साथ घरेलू मैदान पर उलटफेर का चिंताजनक सिलसिला जारी रहा, जिसमें टीम ने अपने पिछले 6 घरेलू टेस्ट मैचों में से 4 और गंभीर के नेतृत्व में 18 में से 9 मैच गंवाए हैं.