Categories: खेल

CSK के युवा खिलाड़ी ने गर्दा उड़ाया, तूफानी शतक से कोहराम मचाया, मार-मार के खोला धागा

Ranji Trophy 2025: CSK के इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ खेलते हुए तूफानी शतक ठोक दिया. इस खिलाड़ी ने अपनी इस पारी के दौरान मोहम्मद शमी, आकाशदीप, इशान पोरेल जैसे गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और तूफानी सेंचुरी लगा दी.

Published by Pradeep Kumar

Urvil Patel: IPL के पिछले सीजन में CSK के लिए अपनी बल्लेबाज़ी का दम दिखाने वाले उर्विल पटेल ने अब रणजी ट्रॉफी में तूफानी शतक जड़ा है. टी20 और लिस्ट ए में तूफानी शतक जड़ने वाले उर्विल पटेल ने अब रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार सेंचुरी लगाई. उर्विल ने बंगाल के खिलाफ खेलते हुए शतक ठोक दिया. उर्विल पटेल ने अपनी इस पारी के दौरान मोहम्मद शमी, आकाशदीप, इशान पोरेल जैसे गेंदबाजों का सामना करते हुए तूफानी बल्लबाज़ी की और सैंकड़ा जड़ दिया. उर्विल ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 16 चौके लगाते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना दूसरा शतक पूरा किया. उर्विल पटेल हालांकि शतक लगाने के बाद बेहद अनलकी रहे क्योंकि उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. उर्विल पटेल को कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया लेकिन एक चोट की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

नंबर-3 पर खेली धमाकेदार पारी

उर्विल पटेल ने अपनी इस पारी में सिर्फ 96 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके लगाए और अपना शतक पूरा किया. आमतौर पर उर्विल पटेल मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं, लेकिन बंगाल के खिलाफ गुजरात की टीम ने उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया. उर्विल पटेल ने मौका का फायदा उठाया और 16 चौकों से सजी पारी के साथ शतक ठोक दिया. उर्विल ने बंगाल के सभी गेंदबाजों की धुनाई की. शमी के खिलाफ उन्होंने 24 गेंदों में 29 रन कूटे, आकाश दीप की 21 गेंदों में 20 रन बनाए. शाहबाज अहमद की 37 गेंदों में उन्होंने 30 रन ठोके.

उर्विल पटेल पिछले सीजन में CSK के लिए खेले

IPL 2025 में उर्विल पटेल कुछ मैचों में CSK की तरफ से खेलते हुए नज़र आए थे. उन्होंने वहां पर भी अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया था. उर्विल पटेल की बात करें तो इस बल्लेबाज को तूफानी शतक लगाने की आदत है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी20 में महज 28 गेंदों में शतक जड़ा था. पिछले साल त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में उर्विल ने 12 छक्के और 7 चौकों की मदद से सेंचुरी लगाई थी. वो सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले भारतीय हैं.

ये भी पढ़ें-IND vs AUS, T-20I Series: अभिषेक शर्मा से डर गए कंगारू, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सबके सामने दिया ये बयान

लिस्ट ए क्रिकेट में भी उर्विल ने महज 41 गेंदों में सैकड़ा लगाया हुआ है. साल 2023 में विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 10 छक्के और 7 चौकों के दम पर रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी लगाई थी. 

ये भी पढ़ें- Mohammad Shami ने रणजी ट्रॉफी में अपने तूफानी प्रदर्शन से गर्दा उड़ाया, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की मुश्किलों को बढ़ाया!

Pradeep Kumar

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026