Cricketers Raksha Bandhan 2025: पूरा देश आज यानी 9 अगस्त को भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मना रहा है। क्रिकेटर भी इससे अछूते नहीं हैं। भारतीय क्रिकेटरों ने अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन 2025 का त्योहार खास अंदाज में मनाया। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन की तस्वीरें शेयर की हैं। फैन्स अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, अर्जुन तेंदुलकर, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, ऋषभ पंत और रवि बिश्नोई समेत कई क्रिकेटरों ने धूमधाम से रक्षाबंधन मनाया। आपको बता दें कि रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र (राखी) बांधती है और भाई अपनी बहन का हर तरह से साथ देने और उसकी रक्षा करने का वादा करता है। इसके साथ ही भाई अपनी बहन को एक खास तोहफा भी देता है।

