Cameron Green bid in IPL 2026 Mini Auction: IPL 2026 के मेगा ऑक्शन में जबरदस्त बोली लगी है. और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें ₹25.20 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा है. इससे ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए है. जिन्होंने मिशेल स्टार्क का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बोली जीतने के बाद KKR की खुशी साफ दिख रही थी. शुरुआत में मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन पर उनकी बेस प्राइस ₹2 करोड़ पर पहली बोली लगाई थी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ी बोली लगी है. और जब कीमत ₹13.5 करोड़ तक पहुंची तो चेन्नई सुपर किंग्स भी मैदान में आ गई है. कोलकाता और चेन्नई के बीच बोली जारी रही, जो ₹22 करोड़ तक पहुंची, जिसके बाद आखिरकार कोलकाता ने डील पक्की कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज शतक लगाने वाले
ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के नाम वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 55 गेंदों में 118 रन बनाकर नाबाद रहे है. इसके अलावा ग्रीन ने IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैचों में 452 रन बनाए और 6 विकेट लिए है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 47 गेंदों में शतक बनाया था.
First words from our 🆕 Knight 🎙️😍 pic.twitter.com/Qmg80QksXj
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ शतक शामिल है. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 174 रनों की शानदार पारी भी खेली थी.