Home > खेल > मोहम्मद शमी पर 7 साल से चढ़ रहा कर्ज! बेटी-पत्नी को देने होंगे करोड़ों रूपये, हाईकोर्ट ने दिया तगड़ा झटका

मोहम्मद शमी पर 7 साल से चढ़ रहा कर्ज! बेटी-पत्नी को देने होंगे करोड़ों रूपये, हाईकोर्ट ने दिया तगड़ा झटका

Mohammed Shami And Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।

By: Yogita Tyagi | Published: July 2, 2025 1:26:05 PM IST



Mohammed Shami And Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि शमी को अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देना होगा। इसमें से हसीन जहां को 1.5 लाख रुपये और बेटी को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह आदेश मंगलवार को हाई कोर्ट के जज अजय कुमार मुखर्जी ने दिया।

कोर्ट ने बढ़ाया हसीन जहां का गुजारा भत्ता 

इससे पहले 2023 में जिला सत्र अदालत ने शमी को हसीन जहां को 50 हजार और बेटी को 80 हजार रुपये प्रति माह देने का निर्देश दिया था। इस फैसले से असंतुष्ट हसीन जहां ने हाई कोर्ट में अपील की थी। कोर्ट ने मामले की दोबारा सुनवाई करते हुए गुजारा भत्ते की राशि में भारी बढ़ोतरी कर दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मुख्य आवेदन के अंतिम निपटारे तक याचिकाकर्ता (पत्नी) को 1.5 लाख और उनकी बेटी को 2.5 लाख रुपये मासिक दिया जाना जरूरी है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिरता बनी रहे। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि शमी को बेटी की शिक्षा और अन्य जरूरी खर्चों में अतिरिक्त सहायता देने की स्वतंत्रता होगी।

साल 2018 से चल रहा है मामला 

मामला 2018 से चल रहा है जब हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, विवाहेतर संबंध और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी लड़ाई शुरू की थी। हालांकि, अब तक इन आरोपों को लेकर कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है और शमी ने इन्हें साजिश करार दिया है। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की सालाना कमाई करीब 7 करोड़ रुपये बताई जाती है, जिसमें बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी, आईपीएल और विज्ञापन से होने वाली आय शामिल है। फिलहाल हसीन जहां अपनी बेटी के साथ शमी से अलग रह रही हैं और दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया कोर्ट में लंबित है।

Advertisement