PAK vs SL: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने आखिरकार शतक जड़ दिया. बाबर ने 807 दिनों के सूखे को खत्म करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 83 पारियों और वनडे में 33 पारियों के बाद शतक जड़ा.
बाबर आज़म ने शुक्रवार को रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके लगाए. बाबर आज़म के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को 10 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज़ जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
कोहली के नक्शेकदम पर बाबर
बाबर आज़म ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नक्शेकदम पर चलते हुए अपना शतक का सूखा खत्म किया. कोहली ने 2019 से 2022 तक कोई शतक नहीं लगाया था. पूर्व भारतीय कप्तान ने 83 पारियों के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया. उन्होंने 2022 एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एक टी20 मैच में अपने शतक के सूखे को खत्म किया.
यह उपलब्धि हासिल करने के बाद, बाबर के चेहरे पर कोहली जैसी ही मुस्कान थी, और वह भी अपने ड्रेसिंग रूम की ओर देख रहे थे, जहां प्रशंसक ज़ोर-ज़ोर से ‘बाबर, बाबर’ के नारे लगा रहे थे. भारतीय दिग्गज की तरह, बाबर ने भी अपने लॉकेट को चूमकर जश्न का समापन किया.
True babar azam Fans will not pass without liking this post 😭🔥👑 #BabarAzam𓃵pic.twitter.com/UaeiYMtmQ4
— Sheikh Abdullah 🇵🇰 (@SheikhAbdulah56) November 14, 2025
फैंस ने उड़ाया मज़ाक
हालांकि, बाबर द्वारा कोहली के जश्न की खुलेआम नकल करना फैंस को रास नहीं आया है और वे सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.
Virat Kohli scored an Int’l 💯 after 83 Innings and kissed the locket 🇮🇳
Babar Azam scored and Int’l 💯 after 83 Innings and kissed the locket 🇵🇰
– If copying is an art, then Babar Azam is a Picasso of it 😆 What’s your take 🤔https://t.co/sbCouvmhgV
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) November 14, 2025
बाबर आज़म का रिकॉर्ड शतक
बाबर आज़म ने पाकिस्तान में अपना 8वां वनडे शतक लगाया. वह पाकिस्तानी धरती पर सबसे ज़्यादा वनडे शतक लगाने वाले घरेलू क्रिकेटर बन गए. उन्होंने मोहम्मद यूसुफ (7 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा. बाबर आज़म ने अपने करियर का 20वां वनडे शतक भी लगाया. वह सईद अनवर की बराबरी करते हुए पाकिस्तान के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा वनडे शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
मियांदाद और अनवर को पछाड़ा
बाबर आज़म ने अपने शतक के दौरान दो दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटरों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. बाबर आज़म ने पाकिस्तान के लिए अपना 32वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. इससे बाबर पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने जावेद मियांदाद और सईद अनवर के रिकॉर्ड तोड़े, जिनके नाम कुल मिलाकर 31 अंतरराष्ट्रीय शतक थे.
मियांदाद ने 23 टेस्ट और 8 वनडे शतक बनाए. सईद अनवर ने 11 टेस्ट और 20 वनडे शतक बनाए. बाबर आज़म ने अब तक 9 टेस्ट, 20 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं.
हाशिम अमला और विराट कोहली से अब भी पीछे
बाबर आज़म सबसे कम पारियों में 32 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए. बाबर ने 32 शतकों तक पहुंचने के लिए 136 पारियां खेलीं. इस मामले में वह पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला (108) और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (133) से पीछे हैं.
सीरीज़ पाकिस्तान के हाथ में
बाबर आज़म के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 10 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हराकर सीरीज़ जीत ली. रावलपिंडी में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने 289 रनों का लक्ष्य 48.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.