Categories: खेल

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के लिए काल हैं ये 5 धाकड़ खिलाड़ी, भारत को दिलाएंगे एशिया कप का खिताब!

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज इन्तजार ख़त्म हुआ जब BCCI ने अगले महीने 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मैच 10 सितंबर को है। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एक मज़बूत टीम चुनी है। बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, भारतीय टीम में कई खिलाड़ी हैं, लेकिन आइए जानते हैं उन पाँच खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के हर मैच में तहलका मचाएँगे।

Published by Shivani Singh

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज इन्तजार ख़त्म हुआ जब BCCI ने अगले महीने 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मैच 10 सितंबर को है। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एक मज़बूत टीम चुनी है। बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, भारतीय टीम में कई खिलाड़ी हैं, लेकिन आइए जानते हैं उन पाँच खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के हर मैच में तहलका मचाएँगे।

जसप्रीत बुमराह

एशिया कप के लिए भारतीय टीम में सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह हैं। इंग्लैंड दौरे पर चोट और कार्यभार प्रबंधन के कारण केवल तीन टेस्ट खेलने वाले बुमराह ने एशिया कप के लिए टीम की घोषणा से पहले ही अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी थी। ऐसे में यह साफ था कि बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया में बुमराह का नाम आते ही विरोधी टीम के बल्लेबाजों में डर का माहौल बन जाएगा। क्योंकि पूरी दुनिया को पता है  फिलहाल बुमराह से ज़्यादा खतरनाक कोई और गेंदबाज नहीं है। 

अक्षर पटेल

सीमित ओवरों में स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता था। अक्षर अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा, अक्षर एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी हैं। ऐसे में वह टीम को एक मजबूत संतुलन प्रदान करते हैं। वह बीच के ओवरों में रनों का प्रवाह रोकने के साथ-साथ विकेट लेकर मैच का रुख पलटने में भी माहिर हैं।

सूर्यकुमार यादव

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ख़ुद कप्तान सूर्यकुमार यादव का है। टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्या मैदान की चारों दिशाओं में गेंदबाज़ों की धज्जियाँ उड़ा देते हैं। हालाँकि, टीम के चयन से पहले सूर्या को लेकर चिंता थी कि वह एशिया कप में खेल पाएँगे या नहीं, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं। सूर्या के फिट होने से गेंदबाज़ों की भी नींद उड़ गई है। क्योंकि सूर्यकुमार यादव का भारतीय टीम में होना टीम के चैंपियन बनने की गारंटी है। क्योंकि सूर्या जिस तरह से बल्लेबाज़ी करते हैं, उससे मैच का रुख कभी भी पलट सकता है।

Asia Cup India Squad 2025: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी, गिल बने उपकप्तान

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा का जलवा आईपीएल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सभी ने देखा है। अभिषेक उन खिलाड़ियों में से हैं जो भारत को जीत दिलाने का दम रखते हैं। खासकर पावरप्ले के ओवरों में अभिषेक कहर विपक्षी टीम पर कुछ ज्यादा ही बड़पता हैं। शुरुआती 6 ओवरों में उनकी बल्लेबाजी मैच का रुख तय कर देती है। यही नहीं, अभिषेक पार्ट-टाइम ऑफ-बॉलिंग भी करते हैं। ऐसे में ज़रूरत पड़ने पर अभिषेक गेंद से भी कहर बरपाने से नहीं हिचकिचाएंगे। यही वजह है कि अभिषेक शर्मा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो भारतीय टीम को एशिया कप में चैंपियन बना सकते हैं।

अर्शदीप सिंह

एशिया कप में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित होने वाला खिलाड़ी अर्शदीप सिंह हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने टी20 फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी की है। अर्शदीप ने सीमित ओवरों के खेल में टीम इंडिया के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खासकर डेथ ओवरों में, सटीक यॉर्कर और धीमी गेंदों के मेल से वह और भी खतरनाक हो जाते हैं। ऐसे में अगर अर्शदीप सिंह का जादू एशिया कप में चल गया, तो टीम इंडिया को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।

Asia Cup 2025 से बाहर होने पर Babar Azam ने लिया संन्यास! खबर फैलते ही मच गई सनसनी, क्या है पूरी खबर?

Shivani Singh
Published by Shivani Singh

Recent Posts

Noida News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, बिल्डर अभय को किया गया गिरफ्तार

Yuvraj Mehta death: ग्रेटर नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद प्रशासन ने बड़ा…

January 20, 2026

खतरों के खिलाड़ी नहीं…इस बड़े शो का हिस्सा बनने जा रही Bigg Boss फेम Nehal Chudasama

Bigg Boss 19 Fame Nehal Chudasama: बिग बॉस 19 से लोगों का दिल जीतने नेहल…

January 20, 2026

ICSI CSEET 2026 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICSI CSEET 2026 January Result OUT: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी…

January 20, 2026

Gurugram Doctor Scorpio Case: गुरुग्राम के डॉक्टर की दरिंदगी सीसीटीवी में कैद, कमजोर दिल वाले ना देखें तस्वीर

Gurugram Doctor Scorpio Case: गुरुग्राम के डॉक्टर ने गुस्से में एक डिलीवरी ब्वॉय को अपनी…

January 20, 2026

‘कट्टर मुसलमान…’, एआर रहमान के बयान पर बोलीं बांग्लादेशी लेखिका; शाहरुख-सलमान का भी किया जिक्र

A.R. Rahman Controversy: बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एआर रहमान द्वारा सांप्रदायिकता को लेकर की…

January 20, 2026