Home > खेल > ASHES 2025: कौन है Jake Weatherald? जो एशेज में बनेगा ऑस्ट्रेलिया का ओपनर! आखिर क्यों मिली टीम में जगह?

ASHES 2025: कौन है Jake Weatherald? जो एशेज में बनेगा ऑस्ट्रेलिया का ओपनर! आखिर क्यों मिली टीम में जगह?

ASHES 2025: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में जेक वेदराल्ड को पहली बार मौका दिया गया है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी और क्यों मिली है इसे ऑस्ट्रेलियन टीम में जगह?

By: Pradeep Kumar | Published: November 5, 2025 11:28:29 AM IST



Australian Team Announced For The First Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में 15 खिलाड़ी शामिल हैं. चोटिल पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे. मार्नस लाबुशेन पहले टेस्ट के लिए एशेज टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. लाबुशेन को इस साल की शुरुआत में टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके अलावा इस टीम में जेक वेदराल्ड को जगह दी गई है. कौन है ये खिलाड़ी और आखिर क्यों ऑस्ट्रेलिया मे अंतिम 15 में शामिल किया है, चलिए जानते हैं?

ऑस्ट्रेलिया ने इन 15 खिलाड़ियों की दी जगह
 
विराट कोहली से भिड़ने वाले सैम कॉन्स्टस को टीम ले बाहर कर दिया गया है. वहीं जेक वेदराल्ड को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. चलिए पहले जानन लेते हैं कि कौन-कौन से 15 खिलाड़ियो को टीम में चुना गया है.
 
पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरॉल्ड, ब्यू वेबस्टर

क्या है जेक वेदराल्ड की खासियत, क्यों मिली टीम में जगह?

एक टॉप ऑर्डर बैटर हैं और हो सकता है कि ये खिलाड़ी आपको एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच ओपनिंग करते हुए नज़र आए, जेक वेदराल्ड ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5000 से ज़्यादा रन बना चुके हैं. वो 13 शतक भी जड़ चुके हैं.  जेक वेदराल्ड ने शेफील्ड शिल्ड 2024-25 में 906 रन बनाए थे. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ऐतिहासिक ऐशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया है.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले बड़ा ट्रेड, DC जाएंगे Sanju Samson, स्टब्स की होगी RR में एंट्री! जानिए इस डील से किसको-कितना फायदा?

जेक वेदराल्ड के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 76 मैचों की 143 पारियों में 5269 रन बनाए हैं. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 198 रनों की रहा है. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 26 अर्धशतक भी जड़े हैं. 

ये भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: यूं ही कोई विराट कोहली नहीं बन जाता है… कोहली के ऐसे 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड जिनको तोड़ पाना है नामुमकिन!

Ashes 2025, AUS vs ENG, Australia vs England, Jake Weatherald, Cricket, Australian Team Announced for Ashes

Advertisement