Love Story: भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी राधिका धोपावकर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे और रहाणे की बहन की बेस्ट फ्रेंड थीं राधिका। अक्सर स्कूल और घर पर मुलाकात होती थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि ये दोस्ती एक दिन प्यार में बदल जाएगी। कॉलेज के दौरान रहाणे और राधिका की नजदीकियां बढ़ीं और साल 2007 में उनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ गया। दोनों ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2014 में अपने रिश्ते को शादी में बदल दिया।
रहाणे शादी में जींस पहनकर पहुंच गए!
26 सितंबर 2014 को दोनों ने मराठी रीति-रिवाजों से मुंबई में शादी की। इस शादी में 1500 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे, जिनमें कई क्रिकेटर्स और फैमिली मेंबर्स थे। लेकिन शादी में सबसे मजेदार बात ये रही कि रहाणे शुरुआत में टी-शर्ट और जींस पहनकर शादी में पहुंच गए थे। जानकारी के अनुसार, इस बात से राधिका नाराज़ हो गईं, जिसके बाद रहाणे ने पारंपरिक वेषभूषा में वापस आकर दूल्हे की असली एंट्री मारी।
खुशहाल परिवार की शुरुआत
शादी के बाद अक्टूबर 2019 में इस कपल की पहली संतान बेटी आर्या हुई और अक्टूबर 2022 में बेटा राघव का जन्म हुआ। राधिका रहाणे की सबसे बड़ी फैन मानी जाती हैं और अक्सर उन्हें मैदान पर चीयर करते देखा गया है।
राधिका का प्रोफेशन और रहाणे का करियर
राधिका ने मुंबई के विनायक गणेश वाजे कॉलेज से इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। वहीं, रहाणे ने अब तक भारत के लिए 82 टेस्ट मैचों में 5077 रन, 90 वनडे में 2962 रन और 20 टी20 इंटरनेशनल में 375 रन बनाए हैं। बता दें, रहाणे काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सक्रिय हैं।
अजिंक्य रहाणे की लव स्टोरी हमें यह सिखाती है कि सच्चा प्यार वक्त के साथ और मजबूत होता है। जींस में शादी में जाना हो या मैदान में चोट से जूझना, रहाणे हमेशा दिल जीत लेते हैं।