IPL 2026 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइज़ियों ने बड़े-बड़े नामों पर बड़ा फैसला लिया है. 5 दिग्गज खिलाड़ियों – आंद्रे रसेल, मथीशा पाथिराना, वेंकटेश अय्यर, लियाम लिविंगस्टोन और ग्लेन मैक्सवेल – को उनकी टीमों ने रिलीज़ कर दिया है. इन बड़े खिलाड़ियों का नीलामी में जाना टीमों की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत है और मेगा ऑक्शन को और भी रोमांचक बना देगा.
ये हैं वो 5 रिलीज़ किए गए बड़े खिलाड़ी
1. आंद्रे रसेल (KKR)
KKR की टीम ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है. आंद्रे रसेल को KKR की टीम ने अपने बेड़े से रिलीज़ करने का फैसला किया है. आंद्रे रसेल लंबे समय से इस टीम के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन अब KKR ने उन्हें अपने टीम से बाहर कर दिया है. अब आंद्रे रसेल हमें नीलामी में नज़र आएंगे. रसेल IPL 2014 से लगातार KKR का हिस्सा थे और IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज़ी द्वारा रसेल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था.
2. मथीशा पथिराना (CSK)
CSK ने IPL 2026 से पहले तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को रिलीज़ करने का फैसला किया है. पथिराना को फ्रेंचाइज़ी ने IPL 2023 से पहले खरीदा था और फिर 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. लेकिन अब CSK ने पाथिराना को रिलीज करने का बड़ा निर्णय लिया है.
3. वेंकटेश अय्यर (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2026 से पहले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रिलीज़ कर दिया है. ऐसे में KKR नीलामी में अय्यर को कम कीमत पर खरीदने का विकल्प चुन सकती है. पिछले सीज़न में KKR ने अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. KKR की आईपीएल 2024 की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अय्यर 2025 में अपनी फॉर्म को दोहरा नहीं पाए और 11 मैचों में केवल 142 रन ही बना पाए. उन्होंने उस सीज़न में गेंदबाजी नहीं की.
4. लियाम लिविंगस्टोन (RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज़ कर दिया है. RCB ने उन्हें 8.75 करोड़ रुपए की ऊंची कीमत में खरीदा था. लिविंगस्टोन आईपीएल 2025 में RCB के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे. हालांकि, वह 10 मैचों में 16 की मामूली औसत से केवल 112 रन ही बना सके. गेंदबाजी में, उन्होंने 38 की औसत से केवल 2 विकेट लिए.
5. ग्लेन मैक्सवेल (PBKS)
पंजाब किंग्स (PBKS) की बात करें तो, पिछले सीज़न की उपविजेता टीम भी अपनी टीम में बड़े बदलाव करेगी. आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले PBKS ने ग्लेन मैक्सवेल रिलीज़ कर दिया है. मैक्सवेल को पिछले साल ₹4.2 करोड़ में खरीदा गया था, जो PBKS के साथ उनका तीसरा कार्यकाल था और 2014 से 2017 और फिर 2021 में उनकी चौथी आईपीएल टीम थी.