Home > खेल > IPL 2026 Trade: इस बार आईपीएल ट्रेड में मचने वाली है सनसनी? ये 3 क्रिकेटर बदल देंगे पूरा समीकरण

IPL 2026 Trade: इस बार आईपीएल ट्रेड में मचने वाली है सनसनी? ये 3 क्रिकेटर बदल देंगे पूरा समीकरण

IPL 2026 Trade: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 करीब 8 महीने बाद शुरू होगी लेकिन अगले सीजन कीअभी से चर्चा तेज़ हो गई है। पिछले सीज़न के खत्म होने के बाद से ही आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड विंडो खुल गई है। खबरों की मानें तो अगले सीज़न में संजू सैमसन समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों की टीम बदल सकती है।

By: Deepak Vikal | Published: July 19, 2025 6:26:52 PM IST



IPL 2026 Trade: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 करीब 8 महीने बाद शुरू होगी लेकिन अगले सीजन कीअभी से चर्चा तेज़ हो गई है। पिछले सीज़न के खत्म होने के बाद से ही आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड विंडो खुल गई है। तब से ही बड़े खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। खबरों की मानें तो अगले सीज़न में संजू सैमसन समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों की टीम बदल सकती है।

इन तीन खिलाड़ियों की बदल सकती हैं इन तीनों खिलाड़ियों की टीमें

ईशान किशन

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। किशन ने 14 मैचों में 354 रन बनाए थे। खबरों के मुताबिक, ईशान अगले सीज़न में ट्रेड के ज़रिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में जा सकते हैं। केकेआर को एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज़ की ज़रूरत है। यही वजह है कि केकेआर किशन में दिलचस्पी दिखा सकता है।

संजू सैमसन

खबरों के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैमसन को ट्रेड के ज़रिए अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखाई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसन अगले साल सीएसके टीम से जुड़ सकते हैं। एमएस धोनी के बाद सीएसके को एक अनुभवी और अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज़ की ज़रूरत है। यही वजह है कि सीएसके सैमसन को टीम में शामिल करना चाहती है।

कल रात आओगे तुम…. इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा को इस महिला क्रिकेटर का आया मैसेज, सुन गुस्से से लाल हो गईं पत्नी रिवाबा!

वेंकटेश अय्यर

केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था। लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। अय्यर ने आईपीएल 2025 में लगभग 21 की औसत से सिर्फ़ 142 रन बनाए। केकेआर टीम को एक अच्छे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ की ज़रूरत है। वहीं, हैदराबाद को एक अच्छे ऑलराउंडर की ज़रूरत है जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही वजह है कि केकेआर अय्यर को किशन के साथ ट्रेड करने पर विचार कर रही है।

वैभव सूर्यवंशी पर क्यों भड़क उठे इस क्रिकेटर के फैंस? वजह जानकार आपको आ जाएगा गुस्सा

Advertisement