Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों के लिए काफी ज्यादा खास होता है, यह त्यौहार सभी के दिलों में एक अहम जगह रखता है यह भाई बहन के रिश्ते के अटूट प्यार को दर्शाता है, इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और राखी बांधते समय भाई यह वचन देता है कि वह अपनी बहन की रक्षा करेगा, यह दिन केवल भाई बहनों के लिए ही खास नहीं होता है बल्कि इस दिन परिवार के बाकी लोग भी एक दूसरे से मिलते हैं काफी हंसी मजाक करते हैं एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और अपनापन बढ़ाते हैं।
कब हैं रक्षाबंधन? (kab hain rakshabandhan)
रक्षाबंधन की तर्रिख को लेकर अकसर लोगो के मन में तरह-तरह के सवाल आते हैं और लोग कंफ्यूज हो जाते हैं की इस साल रक्षाबंधन की डेट क्या हैं भी आता हैय़ इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025 को शनिवार के दिन मनाया जाएगा हर साल यह त्योहार श्रावण की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन के लिए बहने काफी दिन पहले से ही तैयारी में लग जाती है और बाजारों में भी रंग बिरंगी और तरह-तरह की राखियां देखने को मिलती है रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई के लिए राखी की थाली तैयार करती है और शुभ मुहूर्त देखकर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहनों को गिफ्ट्स देते हैं।
इस राखी ये गिफ्ट आइडियाज हो सकते हैं बेहतरीन पसंद
अक्सर राखी बंधवाते समय लड़कों के दिमाग में यह ख्याल जरूर आता है या फिर यह सवाल जरूर आता है कि इस साल में अपनी बहन को राखी की गिफ्ट में क्या दें? अगर आपको भी यह समझ नहीं आ रहा है कि आपको भी अपनी बहन को इस रक्षाबंधन क्या खास देना है तो आप यह कुछ आइडियाज देख सकते हैं।
ज्वेलरी सेट
हर लड़की गहनों का शौक रखती है उसे ज्वेलरी पहनना काफी पसंद होता है तो इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को गोल्ड, सिल्वर या आर्टिफिशियल ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं जिससे वह हमेशा संभाल कर अपने साथ रखेंगी।
हैंडबैग या क्लच
लड़कियों को हैंडबैग और क्लच रखने का शौक होता है वो ऐसे हैंडबैग और क्लच को रखना पसंद करती है जो उसके हर एक ऑउटफिट के साथ चले जाए तो आप भी अपनी बहन को कुछ ऐसे स्टाइलिश हैंडबैग गिफ्ट कर सकते जो उसकी डेली यूज में भी आए और देखने में भी काफी ज्यादा फैशनेबल और खूबसूरत हो।
महिलाओं के जूते
अगर आप भी अपनी बहन को इस रक्षाबंधन कुछ ऐसा गिफ्ट करना चाहते हैं जो उसके कम्फर्ट का ध्यान रखें तो आप भी अपनी बहन को कम्फर्टेबल, ब्रांडेड और ऐसे जूते गिफ्ट कर सकते हैं जो उनके डेली यूज में आएं।
चॉकलेट गिफ्ट हैंपर्स
सभी को मीठा काफी पसंद होता हैं और रक्षाबंधन का त्यौहार भी भाई- बहन के रिश्ते में मिठास का प्रतीक होता हैं तो इस रक्षाबंधन आप भी अपनी बहन को चॉकलेट गिफ्ट हैंपर दे सकते है जिसमे तरह-तरह की चॉकलेट हो सकती हैं ।
एथेनिक वेयर और ड्रेस
अगर आप भी अपनी बहन को कुछ ऐसा देना चाहते हैं जो उसके काम आए तो आप उसको एक सुंदर सी साड़ी या फिर सूट गिफ्ट कर सकते हैं या फिर उसकी पसंद का ही कोई एथेनिक वेयर गिफ्ट कर सकते हैं जो आपके इस त्यौहार को और खास बना देगा।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.