Home > धर्म > Shardiya Navratri 2025: 22 या 23 सितंबर, कब शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri 2025: 22 या 23 सितंबर, कब शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri Date and Time: हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2025) की शुरूआत होती है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ-रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्र के पहले दिन घर पर कलश स्थापना करने का काफी महत्व है। तो आइए जानते हैं कि इस बार 22 या 23 सिंतबर कब से नवरात्र की शुरूआत होने जा रही है।

By: Shivi Bajpai | Last Updated: September 6, 2025 4:12:10 PM IST



Shardiya Navratri 2025: हर साल आश्विन माह में शारदीय नवरात्र का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इसकी विशेष मान्यता है। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा करने से आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए शारदीय नवरात्रि का अवसर सबसे उचित है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और व्रत करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। तो चलिए जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि की शुरूआत कब से हो रही है।

शारदीय नवरात्रि कब से शुरू है?

पूरे साल में चार नवरात्र पड़ते हैं चैत्र नवरात्र, शारदीय नवरात्र और दो गुप्त नवरात्र। हिंदू धर्म में इस त्योहार की विशेष मान्यता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस साल सितंबर माह में शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होने वाली है तो आइए जानते हैं इसकी सही तारीख और समय क्या है। हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 22 सितंबर को रात 01 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि की समाप्ति 23 सितंबर को रात 02 बजकर 55 मिनट पर होगी। इस बार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होगी।

Chandra Grahan: कब, कैसे और किन शहरों में देख सकेंगे चंद्रग्रहण? कब तक लगेगा सूतक काल?

शारदीय नवरात्रि घटस्थापना शुभ मुहूर्त (Shardiya Navratri 2025 Ghatsthapana Muhurat)

इस बार 22 सिंतबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। घटस्थापना का शुभ मुहुर्त सुबह 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 8 बजकर 6 मिनट तक है।

अभिजीत मुहूर्त की बात करें तो सुबह 11 बजकर 49 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक है। इन दोनों ही मुहूर्तों में आप नवरात्र के पहले दिन कलश-स्थापना या घट स्थापना करके मां दूर्गा की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

कुंडली में शनि हो गया है एक्टिव और लगातार हो रहा भारी नुकसान, तो शांत करने के लिए करें ये कुछ खास उपाय

Advertisement