Home > धर्म > Sawan somwar vrat 2025 पहली बार रख रहे है सावन में सोमवार का व्रत? जानें पूजा विधि और रखें इन नियमों का खास ध्यान, खंडित नहीं होगा व्रत

Sawan somwar vrat 2025 पहली बार रख रहे है सावन में सोमवार का व्रत? जानें पूजा विधि और रखें इन नियमों का खास ध्यान, खंडित नहीं होगा व्रत

Sawan somvar Vrat 2025: सावन कब से शुरु है? और सावन में पहला सोमवार व्रत कब रखा जायेगा? इन सभी सवालो का जवाब आपको यहां दिया गया है और बताया गया है कि सावन सोमवार व्रत रखने के दौरान किन बातों का खास ध्यान रखा जाता है, जिसकी मदद से आप आसानी से सावन में पुरे विधी विधान से सोमवार का व्रत कर सकते हैं

By: chhaya sharma | Published: July 8, 2025 2:22:29 PM IST



Sawan somvar Vrat 2025: सावन कब से शुरु है? और सावन में पहला सोमवार व्रत कब रखा जायेगा? इन सभी सवालो का जवाब आपको यहां दिया गया है और बताया गया है कि सावन सोमवार व्रत रखने के दौरान किन बातों का खास ध्यान रखा जाता है, जिसकी मदद से आप आसानी से सावन में पुरे विधी विधान से सोमवार का व्रत कर सकते हैं 

कब है सावन का पहला सोमवार?

साल 2025 में सावन 11 जुलाई से शुरु होने जा रहा है और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पढ़ रहा है और इस साल सावन में चार सावन सोमवार व्रत किए जाएंगे। माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव धरती पर भ्रमण करने आते है और कहा जाता है कि सावन में जो कोई भी भगवान शंकर की पूजा पूरे विधि विधान से करता है उसकी हर इच्छा पूरी होती है और वैवाहिक जीवन में सुख मिलता है साथ ही मन चाहा साथी भी मिलता है। इसके अलावा सावन में कई लोग 16 सोमवार व्रत करने का भी संकल्प लेते हैं और कांवड़ यात्रा, दान आदि धार्मिक कार्य करते हैं और भगवान शिव को अपनी भक्ति से खुश करते हैं।

सावन में सोमवार व्रत के क्या नियम है ? 

अगर आप पहली बार सावन में सोमवार व्रत रखने का सोच रहे है, तो इस साल में सावन का महीना बेहद खास और फलदायक है, जो काफी अच्छा है, ऐसे में आप सावन सोमवार के व्रत को शुरू कर सकते हैं। सावन में सोमवार व्रत रखने के लिए तन और मन दोनों का शुद्ध होना बेहद जरूरी होता है। पहले सावन सोमवार के दिन व्रती को सूर्योदय से पूर्व स्नान  करना चाहिए और शिव जी के समक्ष चारों सोमवार व्रत करने का संकल्प  भी लेना चाहिए. वहीं अगर स्त्रियां मासिक धर्म के कारण किसी सोमवार को व्रत ना रख पाए तो, उन्हें भाद्रपद माह में उस व्रत को पुरा करना चाहिए। 

कैसे करे सावन सोमवार व्रत में भगवान शिव की पूजा

शिव जी की पुजा करने से पहले पूजा स्थान की सफाई करे और गंगाजल भी छिड़के, साथ ही  मिट्‌टी से बने शिवलिंग या धातु के शिवलिंग की स्थापना करें और शिवलिंग पर का जल, पंचामृत का अभिषेक करें। इस दौरान शिव पंचाक्षरी मंत्र पढ़े. बेलपत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल, अक्षत, चंदन, भस्म, मिठाई  भी शिवलिंग पर अर्पित करें। 

सावन सोमवार व्रत में रखे इन खास बातों का ध्यान 

अगर आपने सावन सोमवार व्रत रखा है तो इस बात का जरूर ध्यान रखे की दोपहर में ना सोए साथ ही किसी का भ अपमान न करें और व्रत के दौरान गलत शब्द  का उपयोग ना करें। इसके अलावा सावन में प्रदोष काल के दौरान शिव जी की पूजा करना बेहद अच्छा माना जाता है। सबसे जरूरी  सावन में रखे सोमवार व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद ही करे। 

सावन में सोमवार व्रत का संकप

सावन में सोमवार व्रत रख रहे लोग व्रत में फलाहार का सेवन कर सकते है, इसके अलावासाबूदाना, सिंघाड़े का आटा भी खाया जा सकता है, इन्हें खाने से व्रत खंडित नहीं होता है, लेकिन ध्यान रहे ये पदार्थ एक समय ही ग्रहण करें। इसके अलावा सावन में सोमवार व्रत का संकल्प के बाद शिव पूजा के लिए हलवा, खीर का भोग बनाएं।

Advertisement