Sawan 2025: सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का सबसे खास समय होता है। माना जाता है कि इस महीने में जो भी भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ को याद करता है, उसकी हर इच्छा पूरी होती है। खासकर जिन लोगों की शादी में रुकावटें आ रही हैं, उनके लिए सावन का महीना बेहद शुभ और फलदायक माना गया है।
अगर आपकी शादी की बात बनते-बनते टूट जाती है, कुंडली में कोई दोष है, या आपको मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल रहा, तो VastuguruManyyaa (Manyyaa Adlakkha) द्वारा बताए गए कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं।
सावन सोमवार का व्रत
सावन के सोमवार को व्रत रखने की परंपरा बहुत पुरानी है। इस दिन शिवलिंग पर शुद्ध जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और शहद चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। साथ ही ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें।
रोटी में गुड़ रखकर गाय को खिलाना
अगर शादी की बात बार-बार अटक रही हो तो सावन में रोज या सोमवार को लाल गाय को रोटी में गुड़ रखकर खिलाना बेहद शुभ होता है। यह एक सरल उपाय है जो विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करता है। साथ ही इससे वैवाहिक जीवन भी सुखी बनता है।
रुद्राभिषेक कराना
रुद्राभिषेक एक विशेष पूजा होती है, जिसमें भगवान शिव का पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल) से अभिषेक किया जाता है। अगर आपकी कुंडली में विवाह से जुड़ा कोई दोषहै, तो सावन में रुद्राभिषेक जरूर करवाना चाहिए। यह उपाय जल्दी विवाह के योगको मजबूत करता है।
माता पार्वती की पूजा
हिंदू धर्म में माता पार्वती को सौभाग्य और विवाह की देवी माना गया है। सावन में उन्हें लाल चूड़ियां, सिंदूर, कुमकुम, बिंदी जैसी सुहाग की चीजें अर्पित करें। साथ ही ‘ॐ ह्रीं गौर्यै नमः’ मंत्र का रोज जाप करें। इससे माता की कृपा मिलती है और विवाह के रास्ते खुलते हैं।
शिव-पार्वती विवाह कथा का पाठ
सावन में शिव और पार्वती के विवाह की कथा पढ़ना या सुनना बेहद पुण्यदायी माना गया है। इससे मानसिक शांति के साथ-साथ वैवाहिक बाधाएं भी दूर होती हैं। कथा सुनते समय पूरे श्रद्धा और विश्वास से भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करें।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।